*एक दिवसीय मेगा प्लेसमेंट ड्राईव में 387 आवेदकों का हुआ प्रारम्भिक चयन*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

एक दिवसीय मेगा प्लेसमेंट ड्राईव में 387 आवेदकों का हुआ प्रारम्भिक चयन
रिपोर्टर मध्य प्रदेश हेड के साथ विकास सिंह राठौर
जिला – अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)
अनूपपुर/13 अप्रैल 2023/
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के पहल पर जिला मुख्यालय के जैतहरी रोड स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अनूपपुर में कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में एक दिवसीय मेगा प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन गुरूवार 13 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे के द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला स्तरीय मेगा प्लेसमेंट ड्राईव में वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स बगरोदा, भोपाल, ट्राइडेंट लिमिटेड बुधनी, सिहोर मध्यप्रदेश, जेबीएम ऑटो लिमिटेड पुणे एवं नाशिक, महाराष्ट्र, एमबी पावर प्लांट जैतहरी, अनूपपुर मध्यप्रदेश, फेम इन्डस्ट्रीज लिमिटेड अहमदाबाद तथा एमएस लिओ इन्टरप्राईजेज के नियोजक उपस्थित रहे। प्लेसमेंट ड्राईव के दौरान कम्पनियों के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों के प्लेसमेंट के लिए आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया तथा साक्षात्कार में 757 आवेदक उपस्थित हुए।
प्लेसमेंट ड्राईव के दौरान बड़ी संख्या में पंजीकृत युवा उपस्थित थे। 387 आवेदकों का प्रारम्भिक चयन किया गया। जिले में आयोजित इस प्लेसमेंट के लिए 1266 युवाओं ने पंजीयन कराया था। वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल द्वारा 55, ट्राइडेंट लिमिटेड द्वारा 87, जेबीएम ऑटो लिमिटेड द्वारा 90, एमबी पावर द्वारा 10, फेम इन्डस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 60, एमएस लिओ इन्टरप्राईजेज द्वारा 85 आवेदकों का प्रारम्भिक चयन किया गया है।
बता दें कि पत्रकार एवं समाजसेवी चंद्रभान सिंह राठौर के द्वारा भी इसमें हिस्सा लिया गया और साक्षात्कार में पास हो उनका चयन जेवीएम ऑटो लिमिटेड में हुवा।