शासकीय राघवेन्द्र सिंह महाविद्यालय हटा में छात्र छात्राओं को सम्बन्ध कार्यक्रम किया गया आयोजित
तहसील हटा दमोह जिला मध्य प्रदेश

शासकीय राघवेन्द्र सिंह महाविद्यालय हटा में छात्र छात्राओं को सम्बन्ध कार्यक्रम किया गया आयोजित
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बीएस डब्ल्यू,एम एस डब्ल्यू छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम क्षमता पाठ्यक्रम महत्व को बताया एवं वन्दे मातरम् गीत गायन मध्यप्रदेश शासन नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई गई
जिसमें परामर्शदाता गजेंद्र साहू, सुनील सेन, प्रिसदीप खटीक, नरेंद्र सिंह राजपूत, शिवानी लखेरा, कृष्णकांत लखेरा, पुष्पेंद्र पाण्डे, अंशुल तंतुवाय, अनिल पौराणिक प्रताप गौड़,पचम गौड़ वेदांत सिंह, हरेंद्र राय रीतेश साहू, रेशमा पटवा, शिवानी ठाकुर,
सुरेशकुमार पटवा, दीक्षा राजपूत, पार्वती लोधी,रवि तन्तुवाय, योगेश पटेल, वीरपाल चौधरी, अंशुमान तिवारी, अभिषेक ज्योतिषी, शिवानी साहू, छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।







