जिले भर में अब तक समर्थन मूल्य पर हुई 196389 मी.टन गेंहू की खरीदारी
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिले भर में अब तक समर्थन मूल्य पर हुई 196389 मी.टन गेंहू की खरीदारी
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 11 मई 2024/जिले में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक अप्रैल से सहकारी समितियों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जा रही है।
जिले में 11 मई तक 27250 किसानो से 196389 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद अब तक की गई है।
उपार्जित गेहूं का भंडारण कराया जा रहा है।
अब तक खरीदे गये गेहू में से 170903 मी टन (89 प्रतिशत) गेहूं का परिवहन किया जा चुका है।
अब तक 21065 किसानों के बैंक खाते में 318 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। 140 करोड़ रुपये का भुगतान शेष है।
गेहूं खरीदी के लिए अब तक 32272 किसानों ने स्लॉट बुक किये हैं। वर्ष 2024-25 के लिये 50 हजार 342 किसानों का पंजीयन किया गया है।
गेंहू खरीद की अंतिम तिथि 20 मई है।




