झिंझरी में खुला केंद्रीय विद्यालय, 25 जून से लेकर 4 जुलाई तक जमा होंगे प्रवेश फॉर्म
कटनी जिला मध्य प्रदेश

झिंझरी में खुला केंद्रीय विद्यालय, 25 जून से लेकर 4 जुलाई तक जमा होंगे प्रवेश फॉर्म
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
नगर निगम के पास पुराने गर्ल्स कॉलेज भवन में होगा संचालन, सांसद ने अभिभावकों से लाभ लेने की अपील
मध्य प्रदेश कटनी जिले के झिंझरी क्षेत्र में नव स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय का संचालन नगर निगम कार्यालय के समीप स्थित पुराने शासकीय कन्या महाविद्यालय भवन से किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश फॉर्म भरने की प्रक्रिया 25 जून से 4 जुलाई तक ऑफलाइन माध्यम से चलेगी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कटनी में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और अभिभावकों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने इसे जिले के शैक्षणिक विकास की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार प्रकट किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी ने भी केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का परिणाम है, जिसमें सांसद वीडी शर्मा की सतत पहल निर्णायक रही।
वहीं, श्री टण्डन ने बताया कि विद्यालय के संचालन हेतु प्रभारी मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, विधायक श्री संजय पाठक, श्री सन्दीप जायसवाल, श्री प्रणय पांडे, श्री धीरेंद्र सिंह, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक सहित सभी जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत रहे।
इनके संयुक्त प्रयासों से कटनी के हृदयस्थल में केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ होने जा रहा है,
जिससे शहर के शैक्षणिक वातावरण को नई दिशा मिलेगी।
आशुतोष शुक्ला