*संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने जनपद पंचायत जैतहरी के वार्ड क्रमांक 18 से दाखिल किया नामांकन*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने जनपद पंचायत जैतहरी के वार्ड क्रमांक 18 से दाखिल किया नामांकन
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
जैतहरी / दिन शुक्रवार दिनांक 3 जून 2022 को संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने जनपद पंचायत जैतहरी के वार्ड क्रमांक 18 से नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा मजदूर,किसान,एवं आमजन के साथ हो रहे हर तरह के शोषण, लूट एवं अन्याय के खिलाफ हमने लड़ाई लड़ा है और जनता जनादेश देती हैं तो और मजबूती के साथ लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे संगठन से जिला पंचायत अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 03 से कामरेड सुमित्रा राठौर को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है साथ ही कई ग्राम पंचायत के वार्ड में हमारे संगठन और पार्टी के साथीगण चुनाव मैदान में साथ होंगे।
साथी ओमप्रकाश राठौर ने दाखिल किया नामांकन
जुगल किशोर राठौर ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि हमारे साथ संघर्षशील और कर्मठ कार्यकारिणी सदस्य साथी ओमप्रकाश राठौर ग्राम पंचायत क्योंटार से वार्ड क्रमांक 16 के लिए पंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया इसके अलावा कई पंचायतों से और भी साथी जल्द ही अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। जिला पंचायत सदस्य के लिए कर्मठ महिला प्रत्याशी कामरेड सुमित्रा राठौर जिला पंचायत सदस्य के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
ग्रामीणों, नागरिकों और मजदूरों का मिला साथ
कामरेड जुगल किशोर राठौर ने पत्रकार वार्ता में बड़े ही खुशी के साथ बताया कि ग्रामीणों नागरिकों और मजदूरों का साथ सदैव और उनका आशीर्वाद सदैव मेरे और मेरे साथियों के साथ रहा है उनके इसी प्यार और आशीर्वाद की बदौलत बहुत ही संघर्ष चुनौती रास्ते में रोड़े और कांटे आने के बावजूद हमारे द्वारा सबका संघर्ष करते हुए रास्ता और मार्गदर्शन लेकर बढ़ने का लगातार जो काम रहा है वह सदैव रहेगा। भ्रष्टाचारियों और बेईमानों के विरुद्ध हमेशा ही मेरे साथी और मैं खड़े रहेंगे। सदैव हुई सभी मजदूर भाइयों ने मेरा इस काम में बखूबी साथ निभाया शायद इसीलिए आज भ्रष्टाचारियों को नागरिकों का शोषण करने के पहले 1 बार सोचना पड़ता है।
हमारा लक्ष्य विकास को बढ़ावा देकर भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को जड़ से उखाड़ फेंकना
जुगल किशोर राठौर ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि हमारा पहले से ही निरंतर प्रयास रहा है कि मजदूर भाइयों का ही तो हो और गरीब किसानों को जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके शुभदा और योजनाओं का लाभ मिले पर भ्रष्टाचारियों ने ऐसा होने में काफी अरोड़ा बनने का साहस किया पर एकजुटता होने के कारण उनका यह सपना पूरा ना हो सका। मैं और मेरे साथी पहले भी संघर्ष करते थे आज भी संघर्ष कर रहे हैं और हमेशा संघर्ष करते रहेंगे हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी। हमारा एक ही लक्ष्य है कि विकास और अच्छे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाते हुए सभी योजनाओं का लाभ मिला कर उनको लाभान्वित कराना साथ ही गरीब मजदूरों को और किसानों को उनके हक की लड़ाई लड़ रहे का इंसाफ दिलाना रहेगा।