*देहात पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता 45 पेड़ गांजे के साथ खेती करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार/पढ़कर जानिए क्या है सच*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

देहात पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता 45 पेड़ गांजे के साथ खेती करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहात पुलिस ने 45 पेड़ गांजे के साथ गांजे की खेती करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
जी हां मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील मैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नादान में तेलीयान मोहल्ला में पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता जानिए पूरा मामला
मुखबीर थाना देहात में सूचना मिली कि नादान ग्राम तेलहन टोला में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहा है
सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एसडीओपी महोदय मैहर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात द्वारा टीम गठित की जा कर मुखबिर सूचना की तस्दीक की गई
मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर देखा गया तो शिवबालक शाहू पिता स्वर्गीय समना साहू उम्र 55 वर्ष निवासी नादान तेलहान द्वारा अपने बगिया में अवैध गांजे की खेती की जा रही थी
जो उखड़वाने पर कुल 45 हरे पेड़ गाजा के वजन लगभग 5 किलो गांजा मिला जिसे जप्त किया जाकर मौके पर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया
फिर जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना देहात में अपराध क्रमांक 341/21 धारा 8(ए) एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जा कर आरोपी उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।
जिसमें देहात थाना पुलिस के द्वारा अपनी अहम एवं
सराहनीय भूमिका निभाई गई
1.निरीक्षक एच. एल. मिश्रा थाना प्रभारी देहात
2. उप निरीक्षक आर.बी. द्विवेदी
3. सउनि वीरेंद्र चौबे
4. आरक्षक रवि सिंह , संजय यादव
(सतना क्राइम ब्यूरो चीफ मुरलीधर द्विवेदी की रिपोर्ट)