जिला पन्ना कलेक्टर के आदेशों की पवई जनपद उड़ा रहा है धज्जियां, सड़कों पर विचरण कर रही गौवंश हादसों की आशंका
जिला पन्ना मध्य प्रदेश

जिला पन्ना कलेक्टर के आदेशों की पवई जनपद उड़ा रहा है धज्जियां, सड़कों पर विचरण कर रही गौवंश हादसों की आशंका
(पढिए जिला पन्ना क्राइम ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सेन की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला पन्ना
कलेक्टर के निर्देश की उड़ाई जा रही धज्जियां
तहसील सिमारियां की सड़कों पर विचरण कर रही गोवंशो को नहीं भेजा गया गौशाला
सड़कों पर विचरण कर रही गौवंश हादसों की आंशका
एंकर पूरा मामला पन्ना जिले की पवई जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिमरिया का है

जहां कलेक्टर के निर्देशित करने के बाद भी सिमरिया ग्राम पंचायत के अधिकारी कर रहे लापरवाही
एक हफ्ता पहले कलेक्टर सुरेश कुमार ने जिले की सड़कों पर घूम रही आवारा गौवंश को गौशालाओ मैं भेजने के निर्देश दिए थे कलेक्टर के निर्देश के बाद भी यह आदेश हवा हवाई हो गया
बारिश शुरू हो चुकी है आवारा गौवंश खेतों में बैठने की जगह अब प्रमुख सड़कों पर आ चुकी है
इन गौवंशो के कारण यातायात की दिक्कतों के अलावा हादसों की आशंकाएं बनी रहती हैं।

सड़कों पर विचरण कर रही गोवंशो को नहीं भेजा गया गौशाला पन्ना कलेक्टर के निर्देशो की उड़ाई जा रही धज्जियां,

सिमरिया की मुख्य मार्गों पर आवारा गौवंश का डेरा बस स्टैंड से लेकर मुख्य मार्गो पर भी दर्जनों की संख्या में एक एक स्थान पर बैल,गाय बैठे नजर आ रहे हैं
आने वाले दिनों में भी दुर्घटनाओं की संख्या बनी हुई है।




