कन्हवारा के अंतर्गत पंचायत सरपंच पर पैसे लेकर शासकीय जमीन पर कब्जा कराने का आरोप ग्रामीणों ने की न्याय की मांग
जिला कटनी मध्य प्रदेश

कन्हवारा के अंतर्गत पंचायत सरपंच पर पैसे लेकर शासकीय जमीन पर कब्जा कराने का आरोप ग्रामीणों ने की न्याय की मांग
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
(खबर विस्तार )
मध्य प्रदेश के जिला कटनी अंतर्गत कन्हवारा क्षेत्र के पास स्थित मतवार पड़रिया ग्राम पंचायत के सरपंच पर शासकीय जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कराने के गंभीर आरोप सामने आए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच अनुपम राठिया ने कुछ व्यक्तियों से पैसे लेकर उन्हें पंचायत की शासकीय भूमि पर कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, सरपंच सहित कुछ पंचों ने उनसे मोटी रकम वसूल ली, लेकिन न तो उन्हें जमीन दी गई और न ही कब्जा दिलाया गया।

पीड़ितों का कहना है कि जिस भूमि के लिए उनसे पैसे लिए गए, उसी जमीन को बाद में अधिक रकम लेकर किसी अन्य व्यक्ति को कब्जा दे दिया गया।
इस पूरे मामले से आक्रोशित ग्रामीणों ने इसे खुला भ्रष्टाचार बताते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ितों का कहना है कि वे महीनों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें न तो उनकी रकम वापस मिली है और न ही न्याय।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। वहीं, इस प्रकरण ने पंचायत स्तर पर शासकीय जमीनों की सुरक्षा और पारदर्शिता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीटीसी : संवाददाता
बाइट : पीड़ित ग्रामीण




