*गोरबी पुलिस टीम ने ढाई सौ ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार*
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश

गोरबी पुलिस टीम ने ढाई सौ ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश सिंगरौली जिला
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक के मार्गदर्शन में निरीक्षक मनीष त्रिपाठी थाना प्रभारी मोरवा के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी गोरबी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार द्वारा गोरबी पुलिस टीम गठित कर प्राप्त मुखविर सूचना पर मंगलवार को रेड कार्यवाही कर आरोपी जितेंद्र कुमार साहू पिता रामलाल साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम नौढ़िया थाना मोरवा के कब्जे से अवैध रूप से 250 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 4000 रूपये का बिक्री हेतु लेकर जाते समय ग्राम नौढ़िया सोलंग मोड़ के पास से विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अप. क्र. 433/2021 धारा 8/20 बी एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई है।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार चौकी प्रभारी गोरबी, एएसआई सतीश दीक्षित, एएसआई सुरेश सिंह, प्र.आर. अनूप मिश्रा, आर. बबलू वास्केल, विष्णु रावत, प्रतिक कुमार, त्रिवेणी तिवारी की सराहनीय भूमिका रही
(सिंगरौली जिला से ब्यूरो चीफ राम मनोज शह की रिपोर्ट)