शीतलहर को देखते हुए निगमायुक्त का निर्देश कोई भी निराश्रित खुले में रात न बिताए।
कटनी जिला मध्य प्रदेश

शीतलहर को देखते हुए निगमायुक्त का निर्देश कोई भी निराश्रित खुले में रात न बिताए।
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
भारत दिनभर खबरें — नगर निगम कटनी
मध्य प्रदेश जिला कटनी में समय-सीमा बैठक में निगमायुक्त तपस्या परिहार के सख्त निर्देश
विकास कार्यों, योजनाओं और सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की व्यापक समीक्षा
कटनी। सोमवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने निगम की विभिन्न शाखाओं के लंबित प्रकरणों, विभागीय योजनाओं एवं चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन से जुड़े मामलों के त्वरित व संतोषजनक निराकरण पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त शैलेष गुप्ता, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, असित खरे, अंशुमान सिंह, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, योजना प्रभारी रविशंकर पांडेय, सनद विश्वकर्मा तथा कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
लंबित प्रकरणों पर नाराज़गी — 50 दिन से अधिक पुरानी शिकायतों का तत्काल निराकरण आदेश
निगमायुक्त ने सीवेज, जलप्रदाय, लेखा, भवन अनुज्ञा, साफ-सफाई एवं आवारा मवेशी नियंत्रण शाखा की प्रगति धीमी रहने पर नाराज़गी व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि—
इ
गैर-संबंधित प्रकरण तुरंत संबंधित शाखा को अग्रसारित किए जाएं।
50 दिन से अधिक लंबित मामलों का शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर पोर्टल पर अपडेट अनिवार्यतः दर्ज करें।
रैन बसेरा संचालन व अलाव व्यवस्था पर विशेष ध्यान
शीतलहर को देखते हुए निगमायुक्त ने निर्देश दिया कि कोई भी निराश्रित खुले में रात न बिताए।
राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक को रात्रिकालीन भ्रमण कर निराश्रितों को रैन बसेरा पहुंचाने के निर्देश।
अलाव हेतु पर्याप्त लकड़ी का अग्रिम स्टॉक जुटाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए।
शासकीय योजनाओं की स्थिति समीक्षा — स्वनिधि व संबल योजना पर जोर
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निगमायुक्त ने स्ट्रीट वेंडरों से संपर्क बढ़ाने और पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
बैंकों में लंबित मामलों के निस्तारण हेतु सिटी मिशन मैनेजर यश को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश।
संबल योजना के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु योजना प्रभारी रविशंकर पांडेय को निर्देशित किया गया।
साथ ही रोड रेस्टोरेशन, सड़क मरम्मत, भवन अनुज्ञा, फायर NOC, ट्रेड लाइसेंस, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन, नल कनेक्शन तथा कोर्ट मामलों की भी समीक्षा की गई। कोर्ट मामलों में OIC को समयसीमा में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
शहर की दैनिक सफाई व्यवस्था को गति — निगम टीम का नियमित अभियान जारी
कटनी, 17 नवंबर।शहर की स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु नगर निगम सफाई शाखा द्वारा वार्डवार टीमों को नियमित रूप से तैनात किया जा रहा है।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देशन में प्रातःकालीन झाड़ू, कचरा संग्रहण, नाली सफाई, मार्ग धुलाई सहित संपूर्ण सफाई कार्य सतत मॉनिटरिंग में संपादित किए जा रहे हैं।
इन क्षेत्रों में सफाई कार्य संपन्न
तिलक कॉलेज रोड, जिला चिकित्सालय परिसर, गड्ढा टोला बस्ती, कटाए घाट सुरम्य पार्क, बस स्टैंड परिसर, रचना नगर बस्ती, महात्मा गांधी वार्ड, संत कंवरराम वार्ड, गोल बाजार, झंडा बाजार, सुभाष चौक तथा स्टेशन चौराहा सहित विभिन्न वार्डों में व्यापक सफाई कराई गई।
नालियों की सफाई से सुगम जल निकासी
वार्ड 32 के विवेकानंद चौक, कावस जी वार्ड, भट्टा मोहल्ला, फॉरेस्टर वार्ड, शास्त्री चौक, इमामबाड़ा एवं बंधवा टोला बस्ती में नालियों की सफाई कर अपशिष्ट सामग्री का उठाव कराया गया।
शहर में अलाव व्यवस्था शुरू — नागरिकों ने की सराहना
शीत ऋतु को देखते हुए नगर निगम द्वारा रविवार रात से ही अलाव हेतु लकड़ी उपलब्ध करा दी गई।
रैन बसेरा, बस स्टैंड परिसर, जिला अस्पताल एवं रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
निगमायुक्त ने बताया कि अलाव की नियमित सप्लाई सुनिश्चित करने के साथ नागरिकों से स्वच्छता व सुरक्षा का पालन करने की अपील की गई है।
महापौर ने किया डामरीकरण कार्यों का भूमिपूजन
शिवाजी और इंदिरा गांधी वार्ड में 31 लाख रुपये की लागत से होंगे सड़क निर्माण कार्य
कटनी, 17 नवंबर। नगर निगम द्वारा बुनियादी ढाँचे को बेहतर बनाने की दिशा में शिवाजी वार्ड एवं इंदिरा गांधी वार्ड में डामरीकरण कार्यों का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, क्षेत्रीय पार्षद प्रभा गुप्ता, ओमप्रकाश बल्ली सोनी एवं एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
स्थानीय नागरिक राजेंद्र मिश्रा एवं कुमारी शिवानी ने विधिवत पूजा-अर्चना की।
स्वीकृत कार्य
शिवाजी वार्ड क्रमांक 20: मुक्तिधाम रोड का 15 लाख रुपये से डामरीकरण
इंदिरा गांधी वार्ड : बालाजी नगर से पुरवार स्कूल तक 15 लाख 39 हजार रुपये की लागत से सड़क निर्माण
महापौर ने कहा कि नगर निगम सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कर रहा है तथा समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य, पूर्व पार्षद, ठेकेदार एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।




