*बैंक कर्मचारियों द्वारा प्रबंधन का मनाया गया विदाई समारोह*
डोला जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

बैंक कर्मचारियों द्वारा प्रबंधन का मनाया गया विदाई समारोह
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
भारतिय स्टेड बैंक के बिजुरी शाखा में पदस्थ रहे बैंक मैनेजर सचिन पवार का ट्रांसफर उमरिया जिले में होने पर बैंक में विदाई समारोह का मनाया गया
जिसमें शाखा प्रबंधक सचिन पवार के सम्मान में नवागत बैंक मैनेजर सहित कर्मचारियों की ओर से उपहार भेंटकर विदाई दी गई पवार जी का आगमन दिनांक 17/06/2019 में हुआ था इस दौरान बैंक प्रबंधक सचिन पवार ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने कई ब्रांच में सेवा करने का मौका मिला लेकिन अनूपपुर जिले के बिजुरी बैंक में सेवा के दौरान इसके द्वारा सरकार द्वारा जारी की गई कई सेवाओं का लाभ बिजुरी नगर की लोगों को दिलाया गया उन्होंने अपनी शब्दों में कहा कि मैं चाहें किसी भी ब्रांच में पदस्थ रहू शाशकीय योजनाओं का लाभ हर एक गरीबों व्यक्ति को दिलाने के लिए हमेशा ही तात्पर्य रहूंगा।
जाने के पूर्व कही बाटे
उमरिया जाने के पहले सचिन पवार द्वारा भारतीय स्टेड बैंक बिजुरी में कार्य करने वाले समस्त कर्मचारियों की बारे में बताते हुए बोले कि बैंक के कर्मचारी ग्राहकों के हित के लिए पूरी ईमानदारी से काम करते रहें साथ ही समारोह के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा उनके कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम के दौरान नवागत बैंक मैनेजर राजेश कुमार,प्रतुष पाण्डे, जगजीत कुमार नायक,भाग्यश्री गुप्ता, संजय कुमार शर्मा, सुनील साहू,विकाश मोगरे,सुभम तिवारी, नीरज कश्यप, वादित्या चक्रवर्ती सहित कई बैंक कर्मचारियों मौजूद रहे।