थाना गोपालगढ़ के अंतर्गत पिल्सु गांव से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भरतपुर जिला राजस्थान

थाना गोपालगढ़ के अंतर्गत पिल्सु गांव से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
(पढिए जिला भरतपुर ब्यूरो चीफ विक्रम सिंह की खास खबर)
भरतपुर। राजस्थान के डीग में थाना गोपालगढ के गांव पीलसू से ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। डीग व हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार ठगी के आरोपी का नाम साकिर पुत्र समसू जाति मेव निवासी पीलसू थाना गोपालगढ बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ साईबर थाना चरखी दादरी हरियाणा में परिचित बन कर रूपये भेजने की लिंक भेज फोन पे के माध्यम से ठगी करने के आरोप में प्रकरण दर्ज है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साईबर थाना चरखी दादरी हरियाणा के सहायक उपनिरीक्षक राकेश के सहयोग के लिए गठित टीम में थाना गोपालगढ के सहायक उपनिरीक्षक रामगोपाल, हेडकांस्टेबल अरूण 1662, कांस्टेबल लख्मी चन्द 780, जीतेन्द्र कुमार 2527 व जवाहर 132 को शामिल किया गया था।