हटा में सोलर पेनल लगाने के नाम पर आदिवासियों से ठगी थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

हटा में सोलर पेनल लगाने के नाम पर आदिवासियों से ठगी थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा में एक ओर जहां देश में विघुत के साथ सोलर पैनल को लेकर सरकारों सक्रीय है वहीं दूसरी ओर वनांचल में विघुत न होने के कारण
निवासरत भोले भाले आदिवासियों को सोलर पैनल के नाम पर हजारों रुपए की अवैध वसूली कर ठगी की जा रही है ।
मामला दमोह छतरपुर जिले के सीमा पर स्थित रजपुरा थाना के अन्तर्गत का है जहां हरितिका एन जी ओ के तहत लगाए
सोरल पैनल, वृक्षारोपण में पैसे वसूलने को लेकर परेशान आदिवासियों ने रजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर से आवेदन के साथ न्याय की मांग की है

आवेदन में बताया गया कि संदीप खरे निवासी बिजावर द्वारा पहले सोलर पैनल एवं वृक्षारोपण के लिए संपर्क किया गया, बाद में हम लोगों से 1 लाख 20हजार रुपए की मांग की गई ,जिस पर 85 हजार चन्द किस्तों में भुगतान के लिए कहा गया
किन्तु भुगतान के बाबजूद भी पैसे के लिए अनावश्यक रूप से दबाव डालकर पैसे वसूलने के लिए कहा जा रहा है
एक व्यक्ति ने जब पैसे नहीं दिए तो उसका स्टार्ट एवं अन्य मशीन उखाड़ कर घर ले गए
जिस कारण से इन किसान आदिवासियों की फसलों में पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है ।
आवेदन देने वाले में भरत रजक, सूखे लाल आदिवासी, बापू,गौतम आदिवासी की उपस्थिति रही ये सभी निवासी ग्राम रजपुरा,सूरजपुर,मनकपुर, दमोतीपुरा ,निवासी किसान है
जिनकी रजपुरा थाना प्रभारी ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।




