जिला कलेक्टर निर्देशानुसार धान उपार्जन सीएलएफ पदाधिकारियों की बैठक एवं प्रशिक्षण हुआ संपन्न
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर निर्देशानुसार धान उपार्जन सीएलएफ पदाधिकारियों की बैठक एवं प्रशिक्षण हुआ संपन्न
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देश पर धान उपार्जन के लिऐ स्वीकृत सीएलएफ संस्थाओं की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।
डिप्टी कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक कुलदीप पाराशर के द्वारा सभी सीएलएफ को मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति की जानकारी दी गई।
शासन की गाईड लाईन अनुसार खरीदी करने निर्देशित किया गया और किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो
इसका विशेष ध्यान रखें। उपार्जन केंद्रों पर तौल कांटे, मॉइस्चर मीटर, छन्ना, पंखा, पेयजल एवं अन्य संसाधन उपलब्ध रहें।
सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सिद्धार्थ राय द्वारा उपार्जन की प्रक्रिया बारीकी से बताई गई।
बैठक में पाटन तहसील से अनमोल, दिशा, जीवनधारा, अपराजिता मझौली तहसील से विश्वास, भारतमाता, सबला एवं शहपुरा तहसील से विश्वास संकुल स्तरीय संगठनों की अध्यक्ष सचिव और ऑपरेटर उपस्थित रहीं।