*प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी*
सतना जिला मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी
(पढ़िए सतना क्राइम ब्यूरो चीफ दीपक तोमर की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना 1 दिसम्बर 2022/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने गुरुवार को उप संचालक कृषि कार्यालय से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार हेतु रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री केसी अहिरवार, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रतिनिधि’ कृषि तथा बीमा कंपनी का स्टॉफ भी उपस्थित रहा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का यह प्रचार रथ जिले के सभी विकासखण्डों के ग्रामो में दिनांक 1 से 15 दिसम्बर तक प्रचार प्रसार करेगा। रबी 2022-23 के लिये फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि सतना जिले में फसल बीमा हेतु पटवारी हल्के अधिसूचित है। जिस हल्के में जो फसल अधिसूचित है, उसी का फसल बीमा किया जा सकेगा। इसके लिये क्षेत्र की सहकारी समिति निकटतम बैंक या CSC पर जाकर फसल बीमा कराया जा सकता है।