भाजपा जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने किया ध्वजारोहण
कटनी जिला मध्य प्रदेश
भाजपा जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने किया ध्वजारोहण
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन कटनी ने मनाया 78 व आजादी पर्व
मध्य प्रदेश कटनी जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्मारक एवं संग्रहालय कटनी में आजादी का 78 वा साल बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 24 वर्षों से निरंतर देश सेवा व समाज सेवा में कार्यरत संस्था स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने बड़े ही आन बान और शान के साथ प्रातः 9:00 बजे शहीद स्मारक में तिरंगा वंदन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम रतन पायल पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने ध्वजारोहण किया उपस्थित जन समुदाय ने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा करते हुए
जन गण मन राष्ट्रगान किया पूरा शहीद स्मारक शहीदों की जय कारों से गुंजायमान होता रहा कार्यक्रम में उपस्थित शहर के खूबसूरत आवाज के धनी देशभक्त गायको ने एक से बढ़कर एक गीतों को गाते हुए
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर राम रतन पायल ने उत्तराधिकारी संगठन के द्वारा किए जा रहे
कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का संगठन कटनी शहर के लिए बड़े ही गर्व की बात है उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान तो करना ही चाहिए साथ ही सेनानियों के परिवारों का भी ख्याल रखना सरकार व देश के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है ।
सेनानियों के उत्तराधिकारी भी सम्मान के अधिकारी हैं । रामरतन पायल का स्वागत संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह भट्टी के द्वारा पुष्प हार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया ।
देश भक्ति गीतों की श्रृंखला में शहर के पी के विश्वास ,एमके अय्यर, चंद्रकांत गुर्जर ,सुनील सकतेल ,बंटी खरे ,हेमलता अहिरवार, मुकुंद गुप्ता दीपक माझी ,प्रतिभा सोनी ,सुनीता सोनी ,अजीत सिंह चौहान ,राजकुमार श्रीवास्तव ,हेमलता डेंगरे, शांहवी गुप्ता आदि ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांधा।
रविंद्र राव स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति गीत पर समूह नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुति दी
इस अवसर पर संस्था के सदस्य अजय बर्मन, बंश गोपाल सिंह, पन्नू नामदेव ,अनुपम जैन, राकेश कुमार लहरिया ,प्राणनाथ शुक्ला, जवाहर गुप्ता ,संदीप पुरवार, रामेश्वर तिवारी ,घनश्याम दास बहरे, श्रीमती मीना गुप्ता, अनीता वर्मा ,चमेली बर्मन ,पूनम परिहार ,गीता बाई , शहीदा परवीन ,प्रिया कुशवाहा, आदि के साथ शहर के गणमान्य नागरिक अरविंद तिवारी ,गणेश बिचपुरिया, जोधाराम जय सिंघानी लाइक कुरेशी ,पंडित प्रकाश भोमिया, शाहिद खान ,मुस्ताक भाई ,फौजी रिटायर्ड परमानंद चतुर्वेदी, झल्ले सिंह, प्रदीप पांडे , पुलिस के जवान नितेश पटेल ,पत्रकार आर बी गुप्ता , मनमोहन नायक सैकड़ो की संख्या में लोगों ने शहीद स्मारक पहुंचकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए
संस्था के संस्थापक महासचिव अरविंद गुप्ता ने देशभक्ति गीत ए मेरे वतन ए मेरे बिछड़े चमन गाकर देश के शहीदों को याद करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।