*नगर परिषद न्यू रामनगर का चुनाव परिणाम घोषित भाजपा के 9, कांग्रेस के 5 तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी की हुई जीत*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*नगर परिषद न्यू रामनगर का चुनाव परिणाम घोषित भाजपा के 9, कांग्रेस के 5 तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी की हुई जीत*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना 20 जुलाई 2022/राज्य निर्वाचन आयोग के तय कार्यक्रमानुसार द्वितीय चरण में नगर परिषद न्यू रामनगर के 15 वार्ड पार्षदों की मतगणना बुधवार को पुरानी बीआरसी भवन मे रामनगर में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इनमें भारतीय जनता पार्टी के 9, एक निर्दलीय तथा कांग्रेस के 5 प्रत्याशी पार्षद पद के लिये निर्वाचित हुये है। रिटर्निंग ऑफीसर राजेश मेहता द्वारा चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुये नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
नगर परिषद न्यू रामनगर के वार्ड क्रमांक 1 में दीपेन्द्र सिंह दीपू (कांग्रेस), 2 में सुनीता पटेल (भाजपा), 3 में दीपा मिश्रा (कांग्रेस), 4 में निराशा कोल (भाजपा), 5 में रानी (मदन) कोल (भाजपा), 6 में सुल्ताना (रानी) मो. इवरार (कांग्रेस), 7 में ऊषा महेन्द्र कुशवाहा (भाजपा), 8 में प्रशांत कुमार त्रिपाठी (कांग्रेस), 9 में सोनू अमृतलाल साकेत (भाजपा), 10 में सुनील कुमार बंसल (भाजपा), 11 में रामसुशील पटेल (भाजपा), 12 में सुधा गुप्ता (भाजपा), 13 में दुर्गा महेन्द्र शर्मा (निर्दलीय), 14 में अजय कुमार द्विवेदी (कांग्रेस) तथा वार्ड क्रमांक 15 में रामकलिया राममिलन कोल (भाजपा) वार्ड पार्षद पद के लिये निर्वाचित हुये हैं।
नोट
वोटिंग गिनती होने के पहले चौक चौबंद व्यवस्था बनाई गई जिसमें
सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता रामनगर एसडीएम राजेश मेहता रामनगर नगर परिषद सीएमओ लालजी ताम्रकार रामनगर थाना प्रभारी रोहित कुमार यादव एवं सभी कर्मचारी का सराहनीय कार्य