धौलपुर में विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श जांच शिविर एवं मुफ्त दवाई वितरण
धौलपुर जिला राजस्थान

*धौलपुर में विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श जांच शिविर एवं मुफ्त दवाई वितरण*
(पढ़िए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
*प्रेस विज्ञप्ति*
*विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श जांच शिविर एवं मुफ्त दवाई वितरण*
सभी पत्रकार बंधुओ एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथियों को सूचित किया जाता है कि *कल दिनांक 12/07/2023* को आम जन के लिये *कन्हैया पैलेस सरमथुरा* में एक *विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श जांच शिविर एवं दवाईयों का मुक्त वितरण* किया जायेगा, शिविर के *उद्घाटन* के लिए *मुख्य अतिथि* के रुप में *माननीय श्री पहलाद भाई मोदी जी* आएंगे।
एवं *कार्यक्रम* की *अध्यक्षता* माननीय *सरवन कुमार वर्मा जी* ( *जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी धौलपुर*) के द्वारा की जायेगी, *विशिष्ट अतिथि* माननीय *मनोज राजोरिया* ( *सांसद करौली धौलपुर*) *अतिथि* माननीय *हेमराज मीणा जी* ( *प्रभारी भरतपुर संभाग*), माननीय *बाल गोविंद मावई जी* ( *विधानसभा प्रभारी बसेड़ी*) उपस्थित रहेंगे।
.
इसलिए सभी *पत्रकार बंधुओं* और *सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म* के साथियों से *विनम्र निवेदन* है कि कल *चिकित्सा शिविर* में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और चिकित्सा शिविर की शोभा बढ़ाएं धन्यवाद🙏
निवेदक
चंद्रशेखर मौर्य
सरमथुरा