थाना माधवनगर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही, 63 लीटर शराब के साथ स्कूटी किया जब्त
थाना माधवनगर कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना माधवनगर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही, 63 लीटर शराब के साथ स्कूटी किया जब्त
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत हाट बाजारों और मेलों में अवैध शराब बेचने वाला आरोपी माधवनगर पुलिस की गिरफ्त में
माधवनगर थाना पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 63 लीटर शराब व स्कूटी जब्त
मध्य प्रदेश जिला कटनी
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के निर्देशन तथा थाना प्रभारी श्री अभिषेक चौबे के नेतृत्व में थाना माधवनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
दिनांक 07 जून 2025 की शाम को क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सुजुकी एक्सेस स्कूटी (क्रमांक MP21NP3772) में बोरी में भरकर अवैध शराब बेचने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गई, जहां आरोपी को तीन प्लास्टिक की बोरियों में शराब ले जाते हुए पकड़ा गया।
तलाशी में कुल 350 पाव देशी प्लेन व मसाला शराब, कुल 63 लीटर मात्रा, जिसकी अनुमानित कीमत ₹35,000 बताई गई है, बरामद की गई।
जब आरोपी से शराब विक्रय से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रितिक भोजवानी पिता गोकुलदास भोजवानी, निवासी हॉस्पिटल लाइन, माधवनगर बताया।
आरोपी के विरुद्ध थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 525/25, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपी की स्कूटी MP21NP3772 भी जब्त की गई।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह विभिन्न हाट बाजारों और मेलों में गुपचुप तरीके से फुटकर शराब बेचने का कार्य करता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा विवेचना जारी है।
इस कार्रवाई में थाना माधवनगर पुलिस टीम के सहायक उपनिरीक्षक यज्ञनारायण, आरक्षक राघवेंद्र सिंह, विनोद विश्वकर्मा, अनूप सिंह एवं मणी सिंह की सराहनीय भूमिका रही।