Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेश

*मुख्यमंत्री ने बालाघाट से किया प्रधानमंत्री स्वनिधि के हितग्राहियों से संवाद*

शहडोल जिला मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री ने बालाघाट से किया प्रधानमंत्री स्वनिधि के हितग्राहियों से संवाद

विकास का प्रकाश गांव और गरीब तक पहुंचना चाहिए – मुख्यमंत्री

पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश नंबर एक पर – मुख्यमंत्री

लॉकडाउन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना गरीबों के लिए सिद्ध हुई वरदान – विधायक जय सिंह मरावी

संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/दिन रविवार दिनांक 29 अगस्त 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालाघाट से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत 50 हजार हितग्राहियों के खातों में 50 करोड रूपये की ऋण राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई एवं स्वनिधि हितग्राहियों से संवाद किया।

इस अवसर पर उन्होंने द्वितीय चरण में ऐसे हितग्राही जिन्होंने योजनान्तर्गत पूर्व में 10 हजार का ऋण लिया या और निर्धारित समय में बैंक को वापस कर दी है, को 20 हजार रूपये राशि की कार्यशील पूंजी वितरण का भी शुभारंभ किया। प्रदेश में लाभांवित होने वाले 50 हजार स्वनिधि योजना के हितग्राहियों में शहडोल जिले के 165 हितग्राही भी शामिल है।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। सभी के जीवन के आजीविका की गाड़ी चलती रहे। विकास का प्रकाश समान रूप से गांव और गरीब तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि गरीबों का कल्याण सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और सबका कल्याण सरकार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश नंबर एक पर है। लगभग 3.5 लाख लोगों को यह ऋण दिला चुके हैं और आगे भी हमारा प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार सबसे पहले उनकी है, जो सबसे गरीब हैं और स्ट्रीट वेंडर भी इसी श्रेणी में आते हैं। कोरोना के कारण स्वसहायता समूह की बहनों के खाते में राशि वितरण का सिलसिला थम गया था। हम उसे फिर से शुरू कर रहे हैं। मेरा मानना है कि विकास का प्रकाश गांव और गरीब तक भी पहुंचना चाहिए। अगर उन तक विकास का प्रकाश नहीं पहुंचा तो विकास बेमानी हो जाता है। सबका साथ-सबका विकास। इसलिए 15 अगस्त को मैंने घोषणा की कि प्रदेश में जितनी संख्या गरीबों की है, बजट का उतना हिस्सा उनके कल्याण पर खर्च किया जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के नागरिकों से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए कोविड रोग रोकने अनुकूल व्यवहार अपनाने तथा कोविड का टीका जिन्दगी का डोज लगवाने की अपील की।
जिला मुख्यालय शहडोल के स्थानीय मानस भवन में स्वनिधि संवाद आयोजित किया गया तथा मुख्यमंत्री का बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हितग्राहियों, आमंत्रित अतिथियों को दिखाया एवं सुनाया गया। इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, नगरपालिका अधिकारी शहडोल अमित तिवारी, समाजसेवी सूर्यकांत निराला, संतोष लोहानी, प्रकाश जगवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा बड़ी संख्या में हितग्राही तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

जिला स्तरीय प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना कार्यक्रम में हितग्राहियों को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने कहा कि लॉकडाउन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना गरीबों के लिए वरदान सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि बून्द-बून्द से घड़ा भरता है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत मिली ऋण राशि का उपयोग वे अपने व्यवसाय की वृद्धि में करे। समय पर ऋण चुकाएगें तो उनके व्यवसाय को और आगे बढ़ाने की पात्रता मिलेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल उर्मिला कटारे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री गरीब की चिंता करते हैं, इस वजह से जब लॉकडाउन में पथ विक्रेता परेशान हो रहे थे तो प्रधानमंत्री स्ट्रीट बंडर योजना के माध्यम से मदद की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनेक योजनाओं के माध्यम से गरीब को ऊपर लाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लोगों को अपना रोजगार प्रारंभ करने में बहुत मदद मिली है तथा उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी विस्तार से हितग्राहियों को दी।

Related Articles

Back to top button