*ग्राम पंचायतों में लगे शिविर, प्राप्त हुए आवेदन हुई सुनवाई जन कल्याण शिविरों में दी गई योजनाओं की जानकारी*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

ग्राम पंचायतों में लगे शिविर, प्राप्त हुए आवेदन हुई सुनवाई
जन कल्याण शिविरों में दी गई योजनाओं की जानकारी
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/06 सितम्बर 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन दिन बुधवार को जिले के समस्त विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ लोंगो को दिलाने के उददेश्य से ग्राम पंचायतों में जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया गया।
शिविरों में मैदानी अधिकारियों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को दी गई साथ ही प्राप्त हुए आवेदन पेंशन प्रकरण, वृद्धा पेंशन, संबल योजना, आयुष्मान कार्ड़ योजना इत्यादि प्रकरणों के आवेदन लोगों द्वारा दिये गए और आवेदनों पर सुनवाई की गई। शिविर में लोगों द्वारा दिए गए आवेदनो के निराकरण यथासंभव किये गए। जन कल्याण शिविर में आए हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इसी कड़ी में आज ग्राम सगरा, कठौतिया, मंजीरा, जमुनिहा, आदि गांवों में कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने और योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु जन कल्याण शिविरो का आयोजन किया गया। साथ ही कोविड-19 महामारी से बचावं हेतु पात्र लोगों को वैक्सीनेशन भी कराया गया।