*मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मे अब तक 1लाख 25 हजार से ज्यादा महिलाओं का हुआ पंजीयन*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मे अब तक 1लाख 25 हजार से ज्यादा महिलाओं का हुआ पंजीयन
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/18 अप्रैल 2023/
महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरने का काम लगभग अंतिम स्थिति में है जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान मोड में पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सतत मॉनीटरिंग का कार्य किया जा रहा है। फार्म भरने मे आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण हेतु सीएससी, लोक सेवा गारंटी, ई-दक्ष केन्द्र तथा ई-गवर्नेंस के अमले द्वारा सक्रिय भूमिका निभाकर दायित्व का निर्वहन जा रहा है। पंजीयन शिविर स्थल पर महिलाओं के बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था की गई हैं।
जिले में 29 अप्रैल को शाम 4 बजे तक 1 लाख 25 हजार से ज्यादा आवेदन फार्म भरे गये है, जिसमें जनपद पंचायत अनूपपुर में 20318, जनपद पंचायत जैतहरी में 34605, जनपद पंचायत कोतमा में 12566, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में 39949, नगर पालिका अनूपपुर में 2226, नगर पालिका बिजुरी में 2243, नगर पालिका कोतमा में 2217, नगर पालिका पसान में 2612, नगर परिषद अमरकंटक में1003 , नगर परिषद बनगवॉ में1333 , नगर परिषद बरगवां (अमलाई) में1543 , नगर परिषद डोला में 932, नगर परिषद डूमरकछार में 573 तथा नगर परिषद जैतहरी में 1372आवेदन पत्र भरे जा चुके है।