Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*सीईओ के दबाब में जांच टीम को भ्रष्टाचार की परत दिखाई नही दे रही, खानापूर्ति तक सीमित*

तहसील जैतहरी अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

सीईओ के दबाब में जांच टीम को भ्रष्टाचार की परत दिखाई नही दे रही, खानापूर्ति तक सीमित

अगर निष्पक्ष जांच नही हुई तो ग्रामीण करेंगे भूख हड़ताल जनपद पंचायत सीईओ, सरपंच सचिव, और ठेकेदार छान रहे हैं मलाई

रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ अनुपपूर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट

अनूपपुर/जैतहरी

अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद के अंतर्गत सीईओ सतीश तिवारी की पदस्थापना हुई है तब से कई ग्राम पंचायतो में जमकर धांधली की गई है तथा पुराने सीईओ के समय के घटिया कार्यो को सीईओ सतीश तिवारी के द्वारा पंचायत के साथ मिलकर पूरी तरह छुपाने का कार्य कर रहे हैं जो भी कार्य पहले और अभी हुए हैं ज्यादातर काम मे खुलकर भ्रष्टाचार हुआ है जिसे छुपाने के लिए ग्राम पंचायत के जिम्मेदार जिस पर लीपापोती में उतारू नजर आ रहे हैं लोगो का कहना हैं कि वर्तमान सीईओ सतीश तिवारी का हाथ है सभी घटिया कार्यो पर सीमेंट का लेप लगाकर दपण किये हुए भ्रष्टाचार को छुपाने के कार्य कर रहे हैं शिकायत बीके बाद जो जांच टीम बनाई गई है उस जांच टीम में ज्यादातर अधिकारी इन कार्यो से कही न नाता जुड़ा हुआ है जांच टीम को पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की परत को खोलने की जगह ढकने का काम सतीश तिवारी सीईओ के दबाब में किया जा रहा हैं मतलब सतीश तिवारी की सेटिंग हर जगह रहती हैं प्रशासन को जेब मे रखकर चलने वाले मंत्री की कृपा से बड़ा पद पाने वाले की इस समय पांचों उंगली घी में दिखाई दे रही है। जब कि पंचायत सोन मौहरी मे जितने भी कई वर्ष से काम चला है और चल रहा है बहुत भ्रष्टाचार हुआ था जिससे ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ को आवेदन दिए जांच करवाने के लिए जिससे सरपंच सचिव और ठेकेदार को पता चला तो सभी कामों में लीपापोती या रिपेयरिंग का काम कर रहे हैं और काम कही दुसरे जगह जहां और माल कही और जगह का मटेरियल लगा लगा रहे है काम कर रहे हैं रोड कहीं और बन रहा है उसका मटेरियल से 2 साल बना हुआ सीसी रोड का अभी तत्काल में रिपेयरिंग कर रहे हैं उन्हें लगता है कि जिला से चेकिंग टीम आए तो यह लगे कि हम कुछ भ्रष्टाचारी नहीं हुआ है चाहे वह पुलिया हो यह तो सीसी रोड यह बाउंड्री वालका निर्माण जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मौहरी में सचिव रामजी राठौर एवम सरपंच ने पंचायत में गुणवत्ता विहीन कार्य किया है और पंचायत भवन में बाउंड्री वॉल निर्माण कराया गया था जिसकी कार्य पूर्ण किए बिना पूरी राशी आहरित कर डकार लिए गया है।

कलेक्टर महोदय अनूपपुर को एवं जिला पंचायत सीईओ अनूपपुर को और माननीय खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल जी को ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने पर जिला पंचायत सीईओ अनूपपुर ने जांच टीम गठित किए लेकिन जांच वह अधिकारी जांच करने आए जो उसमें संलिप्त हैं ग्रामीणों एवं आवेदको के बार बार कहने पे उनकी बात नही मानना और जहां कमी पाई गई उसे नजर अंदाज कर दिया गया जिसकी विडियो आवेदको के पास मौजूद है वीडियो में आप साफ साफ देख सकते है जांच अधिकारी बनकर आए अधिकारियों ने खानापूर्ति करने के लिए जो जांच की है उसकी प्रमाण इस वीडियो में आप देख सकते है जहां तत्काल में बनी रोड़ उखड़ कर खराब हो गई है उसे किस प्रकार छिपाने की कोशिश की जा रही है इसकी गुणवत्ता आप साफ साफ देख सकते हैं इसके बाद भी प्रशासन क्यों नहीं देख पा रहा हैं क्या ग्रामीणों की गुहार जिले में बैठे आला अधिकारियों को दिखाई या सुनाई नही दे रहा है या सचिव रामजी राठौर जो कहते हैं कि आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ नही सकते हो जिस स्तर तक मेरी शिकायत करनी है करो मैं जिले और जनपद के हर अधिकारी को कमीशन देता हूं कोई कुछ नहीं कर सकता मेरा वह सत्य प्रतीत होता दिखाई दे रहा हैं

ग्राम पंचायत मौहरी के ग्रामीण जानो का कहना है कि जांच कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ अनूपपुर मौके पर पहुंच कर स्वयं जांच करे जिससे निष्पक्ष जांच हो सके और दोषियो के ऊपर कार्यवाही हो अन्यथा ग्रामीण भूख हड़ताल करने के लिए अब मजबूर होगे जिसकी समस्त जबाबदेही प्रशासन की होगी।

Related Articles

Back to top button