*सीधी जिला बघवार के बाणसागर की नहर में बस गिरने से हुआ एक बड़ा हादसा में 2 की मौत कई यात्रियों की मरने की है आशंका इस हादसे का प्रशासन भी हैं जिम्मेदार अभी तक बस का नहीं चला पता*
जिला सीधी मध्य प्रदेश

*सीधी जिला बघवार के बाणसागर की नाहर में बस गिरने से हुआ एक बड़ा हादसा जिसमें कई यात्रियों की मरने की है आशंका इस हादसे का प्रशासन भी हैं जिम्मेदार अभी तक बस का नहीं चला पता*
गिरी लगभग 7:30 बजे यात्रियों से भरी परिहार बस गिरी है जिसमें अभी तक बस यात्रियों का नहीं चल पा रहा पता की कितने मरे और कितने हैं जिंदा* जी हां सीधी जिला बघवार के पास, बाणसागर के नहर में लगभग 7:30 बजे 50 से 60 यात्रियों से भरी परिहार बस जिसमें जिसमें कड़ी मशक्कत बाद भी अभी तक नहीं चला पता कि यात्रियों का पता कितने जिंदा है
और कितने मर चुके हैं इस हादसे का कौन है जिम्मेदार उनके मां-बाप जिसने जन्म दिया या किसी प्रशासन नहर के ऊपर सड़क बनवा कर डिवाइडर तक नहीं बनवा पाया और लोगों को मर जाने को मजबूर कर रहा है और अभी इस से भी बड़े हादसों का कर रहा है इंतजार इसलिए शासन प्रशासन की पाई जा रही है पूरी तरह से लापरवाही आज तो यात्रियों से भरी कोई परिहार बस पलट गई कल इससे भी बड़ा हादसा हो सकता है
फिर भी प्रशासन की नजर नहीं खुल पा रही है बस हादसे में 5 लोगों की जिंदा होने की है जानकारी और बाकी यात्रियों का अभी तक कोई पता नहीं चला पुलिस प्रशासन अपना अहम भूमिका निभा रही है बस एवं यात्रियों को ढूंढने में
*देखिए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अनिल तिवारी की रिपोर्ट*