*जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा मामला ना सुलटने पर पुलिस स्टेशन में की गई शिकायत*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

*जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा मामला ना सुलटने पर पुलिस स्टेशन में की गई शिकायत*
जिला अनूपपुर तहसील पुष्पराजगढ़ एसडी ओपी कार्यालय पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आने वाले थाना राजेंद्र ग्राम में आज दिनांक 30मई दिन रविवार की दोपहर 2:00 बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है Police द्वारा पहली शिकायत पर अपराध क्रमांक137 आई पीसी की धारा 294/323/506/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है
जिसकी शिकायतकर्ता सीता परस्ते पति चरण सिंह परस्ते उम्र 48 वर्ष निवासी किरगी ने थाना परिसर आ कर बताया कि मणिराज सिंह और नान दाऊ व उसकी पत्नी तीनों निवासी ग्राम पंचायत किरगी द्वारा जमीन को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई तो वही दूसरे पक्ष द्वारा भी इन्हीं बातों को लेकर शिकायत दर्ज कराई है जिसमें मारपीट गाली गलौज की बात उल्लेख शिकायत में किया गया है आवंदिका चैन बत्ती बाई पति धन सिंह गौड़ उम्र 25 वर्ष निवासी कोहका द्वारा थाना राजेंद्र ग्राम मे शिकायत दर्ज कराई गई है राजेंद्र ग्राम Police द्वारा अपराध क्रमांक 138 आई पीसी की धारा294/323/506/34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है
तहसील जैतहरी से विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट