*जिला वासियों के सहयोग वृहद टीकाकरण अभियान, बेहतर प्रबंधन के आगे हार गया कोरोना*
जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश

*जिला वासियों के सहयोग वृहद टीकाकरण अभियान, बेहतर प्रबंधन के आगे हार गया कोरोना*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
(जिला भर में खुशियों की दास्तां)
मध्य प्रदेश जिला बुरहानपुर में 17 फरवरी, 2022/को चाहे कोरोना की पहली, दूसरी या तीसरी लहर हो बुरहानपुर जिला आयी इस महामारी की हर लहर को हराने में अग्रणी रहा। महाराष्ट्र राज्य जहाँ कोरोना के मामलें लगातार बढ़ते नजर आये, वहीं राज्य का सीमावर्ती जिला होने की चुनौती को स्वीकार करते हुए बुरहानपुर जिला प्रशासन ने पूर्ण दृढ़ ईच्छाशक्ति, बार्डर चेकपोस्टों पर पैनी नजर एवं कोरोना प्रबंधन की कड़ी रणनीति अपनाते हुए जिलेवासियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाकर उन्हें कोरोना की नजर से दूर रखा।
जिले के प्रत्येक नागरिक ने निभाया अपना फर्ज
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने बखूबी अपने कार्यदायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी तथा सजगता के साथ संपादित किया है। दिन हो या रात हमेशा अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने जिले को सुरक्षा का आवरण प्रदान किया।
कोरोना महामारी की तीसरी लड़ाई में जिले के प्रत्येक नागरिक ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हर जिम्मेदार नागरिक ने टीकाकरण महाअभियान में भाग लेकर कोरोना की वैक्सीन लगवाकर जिले के प्रति अपना फर्ज अदा किया। जिसका सकारात्मक परिणाम हमारे सामने है।
कोरोना की तीसरी लहर की स्थिति आज दिनांक 17 फरवरी, 2022
जिले में अब तक जांचे गये सैंपलों की संख्या 54544,, कुल पॉजिटिव प्रकरण 503, कुल कोविड मृत्यु 0, अभी तक 492 पूर्णतः स्वस्थ हो चुके व्यक्ति, पॉटिविटी रेट 0.92 तथा रिकवरी रेट 97.81 है। वर्तमान में एक भी कोविड पॉजिटिव मरीज नहीं है। तीसरी लहर में राहत की बात यह रही कि संक्रमित मरीज को कोविड के गंभीर लक्षण नहीं रहे तथा सभी का उपचार घर पर ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त मेडिकल सुविधाए उपलब्ध कराकर सरलता के साथ किया गया। एक भी संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने जैसी नौबत नहीं आयी।
सभी का सहयोग सराहनीय
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने समस्त जिलेवासियों, क्राईसिस मैनेजमेंट के सदस्यगण, मीडिया, जिले के प्रतितिष्ठित नागरिकों सहित अन्य गणमान्य नागरिकगणों को जिले में आयी तीसरी लहर में कोरोना के एक्टिव केस जीरो होने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से जिले में कोरोना पर नियंत्रण हो पाया है।