जिला कलेक्टर का आदेश जारी आज से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर का आदेश जारी आज से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
सुनहरा संसार से मध्य प्रदेश ब्यूरो पप्पू उपाध्याय
मध्य प्रदेश जिला कटनी में (1 अक्टूबर ) – कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेशानुसार जिले के प्रत्येक ग्राम मे ग्राम सभाओं का आयोजन किये जानें के निर्देश नोड अधिकारियों को दिए है।
उल्लेखनीय है कि शासन निर्देशानुसार मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 6, मध्यप्रदेश ग्राम सभा ( सम्मिलन की प्रक्रिया) नियम 2001 तथा मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों का विस्तार) नियम 2022 के तहत जिले में 2 अक्टूबर को ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है।