Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*सीएम हेल्‍पलाइन लंबित प्रकरणों के निराकरण में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारियों को दिया जाए प्रशंसा पत्र – कलेक्‍टर*

शहडोल जिला मध्यप्रदेश

सीएम हेल्‍पलाइन लंबित प्रकरणों के निराकरण में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारियों को दिया जाए प्रशंसा पत्र – कलेक्‍टर

आयुष्‍मान कार्ड़ में प्रगति लाने नगरीय क्षेत्रों में वार्डवाइज बनाए जाये आईडी – कलेक्‍टर

कोरोना महामारी से बचावं के लिये कोरोना प्रोटोकाल का करें पालन – वंदना वैद्य

समय – सीमा की बैठक सम्‍पन्‍न

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर

शहडोल/26 दिसम्‍बर 2022/

कलेक्‍टर वंदना वैद्य ने कलेक्‍टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में सीएम हेल्‍पलाइन के लंबित प्रकरणों का विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले ए-ग्रेड पाने वाले विभागों के अधिकारियों को प्रशंसा पत्र दिया जाए और निष्क्रिय एवं कम प्रगति वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्व अनुशासनात्‍मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। बैठक में कलेक्‍टर ने कहा कि सभी अधिकारी 40-40 लंबित शिकायतों का लक्ष्‍य लेकर उनका निराकरण कराये, नगरीय क्षेत्रों में मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी विशेष ध्‍यान देवें, कोई भी शिकायत अनअटेंडेड न रहे और औचित्‍य पूर्ण तथा समाधानकरक जानकारी दी जाये, सभी विभागीय अधिकारी यह मिलकर प्रयास करें कि उनका विभाग लंबित शिकायतों के निराकरण में ए-ग्रेड प्राप्‍त कर सकें जिससे जिला प्रदेश स्‍तर पर प्रथम दस जिलों में शामिल हो सकें।

बैठक कलेक्‍टर ने कहा कि पीएचई विभाग अभियान चलाकर खराब हैंडपंपों को सुधारे। इसी प्रकार विद्युत विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मरों को समयावधि में सुधारना सुनिश्चित करें जिससे लोंगो को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसी प्रकार विद्युतविहीन ऑगनवाडी केन्‍द्रों का प्राक्‍लन प्रस्‍ताव भी एक सप्‍ताह में अंदर भिजवाना सुनिश्चत करें, जिससे अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें।
कलेक्‍टर ने बैठक में डेली कंपलेंड डेस्‍ट बोर्ड में लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निराकरण एवं किये गये कार्य की साप्‍ताहिक समीक्षा अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्‍टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि शासकीय उचित मूल्‍य दुकानों से स्‍व सहायता समूहों द्वारा मध्‍यान्‍ह भोजन के खाद्यान्‍न का उठाव समय पर किया जाए, इसके लिये उचित मूल्‍य दुकानों से उठाव की जानकारी भी समय-समय पर प्राप्‍त की जाए, राशन पर्ची व राशन वितरण की शिकायतों का निराकरण करने के लिये जेएसओ की मीटिंग लेकर समीक्षा करें और मृत्‍य तथा अन्‍य अपात्र लोगों का नाम विलोपित किया जाए। बैठक में कलेक्‍टर ने समाधान ऑनलाइन के शिकायतों का निराकरण करने के निर्दश देते हुए कहा कि 3 जनवरी को समाधान ऑनलाइन का आयोजन संभावित है, लंबित शिकायतों का रूचि लेकर निराकरण किया जाए।

बैठक में लोक सेवा गारंटी में लंबित प्रकरणों का समयावधि में निराकरण करने के निर्देश देते हुए सभी तहसीलदारों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीमाकंन, नामांतरण, बंटवारा, वृद्वापेंशन, कल्‍याणी पेंशन का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, समयावधि में निराकरण नही किये जाने पर संबंधित के विरूद्व जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कलेक्‍टर ने केसीसी की प्रगति की समीक्षा करते हुए उप संचालक सामाजिक न्‍याय का निर्देशित किया कि अग्रणी बैंक के एलडीएम से समन्‍वय स्‍थापित करते हुए लक्ष्‍यानुरूप प्रगति सुनिश्चित की जाए। बैठक में कलेक्‍टर ने आगामी कलेक्‍टर कॉन्‍फ्रेंस में दर्शित बिंदुओं की समीक्षा करते हुए कहा कि पेसा एक्‍ट का क्रियान्‍वयन ग्राम सभा के सशक्तिकरण के लिये प्रचार-प्रसार अधिकाधिक किया जाए एवं पेसा एक्‍ट समिति एवं तेंदुपत्‍ता संग्रहण समिति का भी गठन समयावधि में किया जाए। पेसा एक्‍ट के लिये ग्राम स्‍तर पर मास्‍टर ट्रेनर्स तैयार किये जाए जो आम जनमानस को पेसा एक्‍ट के बारे में जागरूक कर सकें इसके लिये जन अभियान परिषद, नवांकुर संस्‍था के सदस्‍यों एवं ग्राम के प्रबुद्व जन का सहयोग लिया जाए।

पेसा एक्‍ट के प्रचार-प्रसार में निबंध प्रतियोगिता, नाराकंन,चौपाल कार्यक्रम के सा‍थ-साथ किये बेस्‍ट प्रैक्टिक्स की डॉक्यूमेंट्री भी बनाई जाये।
बैठक में कलेक्‍टर ने एसएलआर को निर्देशित किया कि धारणाधिकार व भू अधिकार में प्रगति सुनिश्तिच करने के लिये ब्‍यौहारी सहित अन्‍य क्षेत्रों में एसडीएम एवं तहसीलदार से समन्‍वय स्‍थापित कर अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभ दिया जाए। सभी एसडीएम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण में प्रगति सुनिश्चित करने के लिये अनुभाग अंतर्गत बैठक लेकर सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ दिलवाए। बैठक में कलेक्‍टर ने जल जीवन मिशन की जिले में क्रियान्‍वयन की समीक्षा की और मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि एक दिन के अंतराल में जल जीवन मिशन में कार्य की समीक्षा करें। बैठक में कलेक्‍टर ने आयुष्‍मान कार्ड़ में प्रगति समीक्षा करते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्र में अभी प्रगति संतोषजनक नही है इसके लिये वार्डवाइज शिविर आयोजित करें और आईडी वार्ड वाइज एक्टिव करे और इस कार्य के लिये वार्ड प्रभारी एवं जन प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में सेक्‍टर अधिकारी 5-5 ग्राम पंचायतों में आयुष्‍मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनमें प्रगति लाये। जिला आपूर्ति नियंत्रक शासकीय उचित मूल्‍य राशन दुकानों में कितने आयुष्‍मान कार्ड पात्र हितग्राहियो के बने है इसका प्रतिवेदन देवें और प्रगति लाना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने कहा कि स्‍कूलों में मध्‍यान्‍ह भोजन के गुणवत्‍ता की जांच समय-समय पर स्‍कूलों के प्राचार्य एवं बीआरसी अनिवार्य रूप से करें एवं बीआरसी गुणवत्‍ताविहीन मध्‍यान्‍ह भोजन देने वाले स्‍व सहायता समूहों के विरूद्व कार्यवाही का प्रतिवेदन मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को भिजवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं बचावं के लिये प्रोटोकाल मास्‍क का उपयोग, सेनेटाइजर का उपयोग, भीड़- भाड़ वाले स्‍थानों में सोशल डिस्‍टेंसिग आदि का पालन अनिवार्य रूप से हो यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी 27 दिसम्‍बर को होने वाले मॉक ड्रिल में यह सुनिश्चित करे कि मेडिक्‍ल कॉलेज, जिला अस्‍पताल शहडोल एवं सिविल अस्‍पताल ब्‍यौहारी में ऑक्‍सीजन प्‍लांट पूर्णत: क्रियाशील हो साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं में आइसोलेशन वार्ड़, बेड, ऑक्‍सीजन सिलेंडर, ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर,पीपी किट, टेस्टिंग किट, मास्‍क, सेनेटाइजर व अन्‍य आवश्‍यक दवाईयां एम्‍बुलेंस सभी उपलब्‍धता हो।

बैठक में कलेक्‍टर ने कहा कि कोरोना के संभावित लहर से निपटने के लिये ट्रेकिंग, टेस्‍ट, ट्रीटमेंट तथा टीकाकरण अनिवार्य है अत: सभी व्‍यवस्‍थाएं अपडेट कर लें जिससे इस महामारी पर नियंत्रण किया जा सकें। शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्‍याण विभाग, जिन बच्‍चों को द्वितीय वैक्‍सीनेशन नही हुआ है उनकी सूची स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी को भेजे जिससे बच्‍चों का वैक्‍सीनेशन कराया जा सकें। बैठक में कलेक्‍टर ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति विदेश से आता है तो तत्‍काल उसका टेस्‍ट कराया जाए और उसको आइसोलेशन में रखा जाए। बैठक में कलेक्‍टर ने धान उपार्जन, परिवहन की भी समीक्षा की।
बैठक में अपर कलेक्‍टर अर्पित वर्मा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व सोहागपुर प्रगति वर्मा, जैतपुर ज्‍योति परस्‍ते, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ0 आरएस पाण्‍डेय, सहायक आयुक्‍त आदिम जाति कल्‍याण आनंद राय सिंहा, डीपीसी डॉ0 मदन त्रिपाठी, उप संचालक सामाजिक न्‍याय शिवेन्‍द्र सिंह सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button