*मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना का लाभ सभी पात्र लोगों को दिलाएं – अपर कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना का लाभ सभी पात्र लोगों को दिलाएं – अपर कलेक्टर
अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक संपन्न
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (सम्भागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/11 अगस्त 2022/
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष में निर्धारित किए गए लक्ष्य के संबंध में जानकारी लेकर निर्धारित समय सीमा में हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को ऋण देने में कोताही ना बरती जाए तथा पात्रता अनुसार सभी को ऋण मुहैया कराया जाए।
अपर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना की समीक्षा करते हुए करते हुए सिटी मैनेजर शहरी आजीविका को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना का ऋण सभी पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में दिलवाना सुनिश्चित करें,
ताकि वह अपने लिए रोजगार का नया आयाम स्थापित कर सके तथा उन्हें समझाइश दें कि समय सीमा में ऋण चुकाकर वह दोबारा से अपना व्यापार को बढ़ाने हेतु ऋण प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में अपर कलेक्टर ने दीनदयाल अंत्योदय स्वरोजगार योजना की समीक्षा प्रकरणवार की।
इस दौरान अपर कलेक्टर ने प्रकरणों की प्रगति की कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर ने स्व सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज के प्रगति की समीक्षा की तथा जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम को निर्देशित किया कि जितने भी पात्र क्रेडिट लिंकेज के प्रकरण है, उनका निराकरण कर राशि 15 दिवस के अंदर वितरित कराया जाए।
जिससे कि समय सीमा में राशि वितरित हो सके। बैठक में अपर कलेक्टर ने क्रेडिट डिपॉजिट के संबंध में समीक्षा करते हुए
अधिकारियों एवं बैंकर्स को निर्देशित किया कि क्रेडिट डिपॉजिट कम होने पर एडवांस ऋण उपलब्ध कराया जाए, जिससे कि क्रेडिट डिपॉजिट ज्यादा से ज्यादा हो सके तथा बैंकर्स शासन द्वारा निर्धारित डिपॉजिट तक पहुंच सके और यह कार्य जल्द से जल्द कराया जाए।
बैठक में अपर कलेक्टर ने अन्य ऋण प्रकरणों की समीक्षा की तथा सभी पात्र व्यक्तियों को जल्द से जल्द ऋण मुहैया कराने के बैंकर्स एवं अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में डीडीएम नाबार्ड रवि झोले, एलडीएम एस.सी. मांझी, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम विष्णु कांत विश्वकर्मा एवं सिटी मैनेजर शहरी आजीविका सत्य कांत मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।