मेरी माटी मेरा देश अभियान के दूसरे दिन गांव-गांव हुए कार्यक्रम अमर शहीदों की याद में शिलाफलकम का हुआ लोकार्पण
सतना जिला मध्य प्रदेश

*मेरी माटी मेरा देश अभियान के दूसरे दिन गांव-गांव हुए कार्यक्रम अमर शहीदों की याद में शिलाफलकम का हुआ लोकार्पण*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 10 अगस्त 2023/भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह को मेरी माटी मेरा देश अभियान के रूप में क्रियान्वयन किया जा रहा है। संस्कृति विभाग द्वारा निर्देशों के मुताबिक मेरी माटी मेरा देश अभियान के सभी 5 घटकों की गतिविधियां 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच पूरी की जाएगी। इन कार्यक्रमों को ग्राम पंचायत, मुख्यालयों, जनपद, लघु एवं वृहद निकायों, जिला मुख्यालयों से लेकर राजधानी तक आयोजित किए जाएंगे।
गुरूवार को अभियान के दूसरे दिन भी उचेहरा जनपद की ग्राम पंचायत वीरपुर सहित जिले के सभी निर्धारित स्थानों पर मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत वृहद स्तर में पौधरोपण, वीर सपूतों के बलिदान को याद करने के लिए शीलाफलक का अनवारण तथा गांव की मिट्टी एकत्रित कर देश और मातृभूमि की सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई गई और ध्वजारोहण किया गया।
वीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में इंजीनियर दीपक सिंह, सरपंच शिवेंद्र सिंह परिहार, सचिव तरुण मिश्रा, उपसरपंच रामदयाल साहू, रोजगार सहायक तेजभान सिंह सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्रायें तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।