*गांव के (कुएं) पास मिला (युवक) का (शव) ग्रामीणों में मचा हड़कंप परिजनों ने जताई (मर्डर) की आशंका (पुलिस) कर रही है सच की तलाश*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*गांव के कुएं पास मिला (युवक) का (शव) ग्रामीणों में मचा हड़कंप परिजनों ने जताई (मर्डर) की आशंका (पुलिस) कर रही है सच की तलाश*
जी हां आइए जानते हैं पूरा मामला मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत
ग्राम पंचायत मऊहरिया लालन में इंदारा एवं कुएं के पास ब्राह्मण समाज के युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप मृतक के परिजनों ने कहा यह आत्महत्या नहीं है यह हत्या है इसका मर्डर किया गया है
ग्रामीण वासियों ने ऐसे आरोप लगाते हुए आक्रोश में आकर पुलिस प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीण वासियों ने सड़क पर किया चक्काजाम और लगाई पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार
ग्रामीण वासियों ने कहा जब तक पुलिस प्रशासन नहीं आएगा और न्याय का आश्वासन नहीं देगा जब तक यह चक्का जाम एवं हड़ताल जारी रहेगी
ग्रामीण वासी सड़क पर बैठकर हड़ताल करना चालू कर दिया
जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंचे अमरपाटन थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम ग्रामीण वासियों को समझाते हुए मामले को दर्ज कर कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
लेकिन ग्रामीण वासियों ने अमरपाटन पुलिस प्रशासन पर भरोसा करने के लिए तैयार नहीं उन्होंने कहा ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं और अमरपाटन पुलिस प्रशासन वादे तो कर देती है लेकिन कार्यवाही करने में पीछे हट जाती है
अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारती एवं पुलिस टीम के द्वारा मृतक के परिजनों को एवं वहां एकत्रित हुए ग्रामीण वासियों को समझाने का काफी प्रयास कर रही है लेकिन जनता का आक्रोश टूटता ही जा रहा था
(जनता के आगे किसी की नहीं चलती)
सूचना के मुताबिक मौके पर जिला डीएसपी ख्याति मिश्रा जी ने पहुंच कर मृतक के परिजनों को एवं एकत्रित हुए ग्रामीण वासियों को समझा-बुझाकर आश्वासन देते हुए कहा आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है और हम आपके साथ हैं
जिन लोगों का आप नाम बता रहे हैं और आपको उन पर शंका है तो पुलिस उनको अरेष्ट करेगी और पूछताछ कर सच्चाई के साथ आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी ऐसा जिला डीएसपी ख्याति मिश्रा जी के द्वारा ग्रामीण वासियों को आश्वासन देते हुए दी गई समझाइश
लेकिन
ग्रामीण वासियों का कहना था की पुलिस प्रशासन हमें लिखित में दे कि हम कार्यवाही करेंगे ही करेंगे तभी हम लोग सड़क से हटेंगे फिर पुलिस प्रशासन को लिखित में देना ही पड़ा
तब ग्रामीण वासियों ने सड़क से हटाया चक्का जाम और हुए संतुष्ट
मृतक का विवेक पांडे पिता रामभजन पांडे ग्राम पंचायत मऊहरिया लालन थाना अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश
कृपया अंगली खबर पाने के लिए बने रहे राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ हम आपको दिखाएंगे सत्य की खबर
(जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी के साथ जिला क्राइम ब्यूरो चीफ दीपक तोमर की रिपोर्ट)