*मैहर के अग्रसेन चौक पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का किया गया स्थापन, नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेश घई द्वारा किया गया लोकार्पण*
तहसील मैहर जिला सतना मध्यप्रदेश

*मैहर के अग्रसेन चौक पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का किया गया स्थापन, नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेश घई द्वारा किया गया लोकार्पण*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*मैहर :-* सतना जिला के मैहर मैं अग्रसेन चौक पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को स्थापित कर या गया लोकार्पण।
मैहर के अग्रसेन चौक पर नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई के द्वारा 100 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का लोकार्पण किया गया। अग्रसेन चौक मैहर के अग्रवाल समाज को समर्पित होने के कारण वहां कई दिनों से उसकी भव्यता और सुंदरता को बरकरार रखने वालों समाज में कई दिनों से राष्ट्रीय ध्वज लगवाने का प्रयास कर रहे थे। परंतु आज 8 अगस्त को शाम के 4:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज जिसकी लंबाई 100 फीट है का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई के द्वारा आसपास की जनता की उपस्थिति में किया गया।