महाराष्ट्र में भाजपा नीत गठबंधन की शानदार जीत तथा यूपी एमपी सहित झारखंड में बेहतरीन प्रदर्शन पर मनाया गया जश्न
कटनी जिला मध्य प्रदेश

महाराष्ट्र में भाजपा नीत गठबंधन की शानदार जीत तथा यूपी एमपी सहित झारखंड में बेहतरीन प्रदर्शन पर मनाया गया जश्न
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन बोले देश तोड़ने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जनता ने
मध्य प्रदेश जिला कटनी में आज कटनी के ह्र्दय स्थल सुभाष चौक में भाजपा नेताओं में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव तथा मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार में विधानसभा एवं लोकसभा की कुछ सीटों पर उप चुनाव के परिणाम के आते हो जमकर जश्न मनाया गया
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टन्डन ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा तथा उसके सहयोगियों को जो बहुमत प्रदान किया उसने इतिहास रच दिया
चुनाव के अंतिम दिन तक विपक्षी कांग्रेस तथा उसके सहयोगियों में सारे हथकंडा अपनाए
जनता ने देश तोड़ने ओर बांटने की ताकत वाले दलों को मुंहतोड़ जवाब दिया इसी तरह उत्तर प्रदेश में 9 में 7 सीट जीतकर भाजपा ने फिर जनता आशीर्वाद लेकर विजय हासिल की।
सुभाष चौक में इस अवसर पर शाम 6 बजे से ही इकट्ठे हुए भाजपाजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई जोरदार आतिशबाजी की गई ढोल नगाड़ों के साथ नारेबाजी करते हुए
आम जन का भी मुंह मीठा कराया। मध्यप्रदेश में बुधनी सीट पर जीत के लिए भाजपा नेताओं ने बधाई दी।
इस जश्न के दौरान जिलाध्यक्षश्री दीपक टण्डन सोनी, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, पूर्व विधायक श्रीमती अलका जैन, महामंत्री श्री सुनील उपाध्याय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रामरतन पायल, पिछडा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष
श्री सुरेश सोनी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, श्री भंवर सिंह चौहान, श्री नंदकुमार बसरानी, श्री रवि खरे, श्री रणवीर कर्ण, श्री रम्मू साहू, श्री मृदुल द्विवेदी,श्री सुरेश रोचलानी, श्री सत्यव्रत त्रिपाठी, सुश्री अंकिता तिवारी, श्रीमती सीमा जैन सोगानी,श्री अम्बरीष वर्मा, श्री यज्ञ दत्त मिश्रा
श्री मृदुल मिश्रा, श्री आशुतोष शुक्ला, श्री सचिन तिवारी, श्री अभिषेक ताम्रकार, श्री मनीष दुबे, श्री संदीप दुबे, श्री कैलाश जैन सोगानी, श्री अवकाश जायसवाल, श्री शिब्बू साहू, श्री सुरेंद्र गुप्ता, श्री बल्ली सोनी, श्री सोनू बहरे, श्री गोविंद चावला
श्री अजय शर्मा, श्री अक्षय श्रीवास्तव, श्रीमती रुकमणि बर्मन, श्रीमती गीता गुप्ता, श्रीमती मीनू बैनर्जी, श्रीमती नीलिमा असोढीया, श्रीमती नीरा सेठिया,श्रीमती निशा मिश्रा, श्रीमती हीरामणि बरसैंया
श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, श्रीमती बीना बैनर्जी,श्रीमती पार्वती तामिया,श्रीमती शशि दुबे,श्री संजय कनकने, श्री ललित गुप्ता, श्री इमरान फरीदी, श्री स्वप्निल पुरवार,श्री केके सरावगी, श्री अजय माली, श्री आयुष पाण्डे, श्री शंभू बर्मन, श्री रेशु टूड़हा, श्री सुमित जायसवाल, श्री राजकुमार चक्रवर्ती, श्री दिनेश रजक, श्री शांतनु दता, श्री भोला साहू, श्री अर्शिव सेन,श्री अंश तोमर, श्री अनमोल मंगवानी, श्री सचिन निषाद, श्री शुभ सोनी, श्री पुरुषोत्तम पाठक, श्री चंद्रेश मिश्रा, श्री कौशलेश मिश्रा, श्री राजा हाके आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।