*जिला में जन जातीय कार्य मंत्री ने ग्राम ओदरी मे सीसी सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला में जन जातीय कार्य मंत्री ने ग्राम ओदरी मे सीसी सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन*
*पढ़िए जिला उमरिया क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट*
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला उमरिया में प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य मे पाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ओदरी मे सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण का भूमिपूजन कायक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह कहा कि प्रदेश मे सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। आवागमन की सुविधा मे बढ़ोत्तरी होने पर गांव का समृद्ध विकास होगा। इसी तरह प्रदेश सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, लाडली लक्ष्मी योजना, स्वामित्व योजना, जन जीवन मिशन, जैसी अन्य हितग्राही मूलक योजनाएं क्रियान्वित कर प्रदेश को आगें बढ़ा रही है।
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव मे विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने ग्राम गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है। जिससे गांव का संर्वागीण विकास हो सके तथा सरकार के साथ साथ ग्रामवासियो की भी सहभागिता सुनिश्चित हो। गांव मे कोई भी व्यक्ति बेरोजगार नही रहे । हर व्यक्ति को किसी न किसी आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जाए । गांव की स्वच्छता , बेटियो के विवाह, स्वास्थ्य, आवागमन आदि जैसी मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध हो। सब लोग मिलकर गांव के विकास मे अपनी सहभागिता निभाएं। इस अवसर पर जन जन जातीय कार्य मंत्री ने लाडलियो को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।