जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने कहा जितना अच्छा प्रशिक्षण, उतना ही आसान होगी मतदान की प्रक्रिया
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने कहा जितना अच्छा प्रशिक्षण, उतना ही आसान होगी मतदान की प्रक्रिया*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मास्टर ट्रेनर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण
—–
मध्य प्रदेश जिला सतना में 20 जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर्स ईवीएम मशीन और मतदान प्रक्रिया के बारे में जितना अच्छा प्रशिक्षण मतदान दलों को प्रदान करेंगे।
मतदान प्रक्रिया उतनी अधिक आसान और सुचारू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के सम्मिलित पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने नियुक्त 68 विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण में यह बात कही। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सिंह, मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता भी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स डॉ बीके गुप्ता और ईवीएम मास्टर ट्रेनर श्री बागरी ने मास्टर ट्रेनरों को कार्य दायित्व, निर्वाचन प्रक्रिया, निर्वाचन के दिशा-निर्देश, मतदान प्रक्रिया, बीयू-सीयू और वीवीपैट मशीनों के संचालन, सावधानियों एवं प्रपत्रों के संबंध में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।