Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीटेक्नोलॉजीनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलायुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहाथरसहिमाचल प्रदेशहोम

थाना कुठला पुलिस ने क्रूरता पूर्वक जानवरो को ट्रक में भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य तक परिवहन करने वालों को किया गया गिरफ्तार

जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना कुठला पुलिस ने क्रूरता पूर्वक जानवरो को ट्रक में भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य तक परिवहन करने वालों को किया गया गिरफ्तार

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला कटनी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत रंजन जी के मार्गदर्शन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया जी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती ख्याति मिश्रा जी के निर्देशन में कुठला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है

घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.01.2024 को रात्रि 21.00 बजे बायपास चाका मेन रोड

थाना कुठला में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक जिसका नंबर MH31FC8199 में कुछ लोग क्षमता से अधिक मात्रा में बकरा, बकरी, भेडो को ढूंस ढूंस कर भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य के लिये परिवहन कर ले जा रहे है।

सूचना पर थाना प्रभारी कुठला निरी. अभिषेक चौबे ने उप निरी. के. के. सिंह को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया

हमराह थाना स्टाफ द्वारा चाका बायपास मेन रोड पर उपस्थित गवाहो को सूचना से अवगत कराते हुये चाका बायपास मेन रोड पर सतना मैहर तरफ से एक ट्रक जिसका नंबर MH31FC8199 आते दिखा जिसे रोककर चालक से उसका नाम पूंछा जिसने नाम सुधीर चौधरी पिता शीतल प्रसाद चौधरी उम्र 33 साल निवासी कुलगढी थाना नागौद जिला सतना का रहने वाला तथा ट्रक में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश खटीक पिता किशन खटीक उम्र 42 साल निवासी हरदुआ मोहल्ला नागौद जिला सतना का रहने वाला बताया ट्रक को चेक करने पर ट्रक में भेड, बकरा बकरी भरे हुये थे ।

ट्रक से उतरवाकर उनकी गिनती की गयी जिसमें 75 नग बकरी 310 नग बकरा एवं 20 नग भेड कुल 405 नग जानवर ट्रक में मात्रा से अधिक क्रूरता पूर्वक भरे हुये मिले ट्रक चालक ने उक्त बकरा बकरी भेडो को कुलगढ़ी नागौद जिला सतना से लेकर नागपुर की तरफ ले जा रहा था।

ट्रक चालक से भेड बकरी खरीदने बेंचने के कागजात एवं परिवहन करने के कागजात मांगने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किये ट्रक के चालक एवं ट्रक में बैठे व्यक्ति द्वारा बकरा बकरी भेडो को भूखे प्यासे रखकर क्रूरतापूर्वक क्षमता से अधिक मात्रा में ट्रक में भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य तक अवैध रुप से परिवहन करना पाया गया

ट्रक में भरे कुल 405 नग बकरा बकरी भेड भूख प्यास के कारण चलने फिरने में असमर्थ हो गये थे जिन्हे मौके पर जप्त किया गया

तथा जप्तशुदा पशुओं को लमतरा स्थित बाडा में सुरक्षित रखवाया गया तथा जिस ट्रक में उक्त बकरा, बकरी, भेड का परिवहन किया जा रहा था। उक्त ट्रक नंबर MH31FC8199 को थाना लाकर सुरक्षित रखा गया है

आरोपियो द्वारा उक्त अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी राजेश खटीक एवं सुधीर चौधरी के विरुद्ध अप.क्र. 41/24 धारा एवं 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है ।

विशेष भूमिकाः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन जी के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरी. के.के. सिंह, ऐसे बहुत सी गाड़ियों में ऐसे जियो बलि चढ़ रहे हैं

सउनि तीरथ तेकाम, प्र.आर. सुनील पाण्डेय, राहुल मिश्रा, रामेश्वर सिंह, रामश्रय सिंह, दिवाकर ओझा, आर. शिशिर पाण्डेय द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है

Related Articles

Back to top button