ठकरहथी पंचायत में 3 महीनों से ट्रांसफॉर्मर बंद — अंधेरे में डूबा पूरा गांव, विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश
जिला कोरिया छत्तीसगढ़

ठकरहथी पंचायत में 3 महीनों से ट्रांसफॉर्मर बंद — अंधेरे में डूबा पूरा गांव, विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
छत्तीसगढ़ जिला कोरिया/सोनहत। ग्राम पंचायत तंजारा के अंतर्गत आने वाले ग्राम ठकरहथी में पिछले तीन महीनों से ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण गांववासी भारी परेशानी झेल रहे हैं। न बिजली, न पंखा, न पानी — ऐसे हालात में गांव की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो चुकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि रात को पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है, बच्चों की पढ़ाई ठप है और गर्मी व मच्छरों से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सरपंच ने कई बार किया विभाग को अवगत, फिर भी कार्यवाही शून्य
ग्राम सरपंच दिलबिसया इनवेणी सिंह ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना बिजली विभाग को कई बार लिखित व मौखिक रूप से दी गई है, लेकिन विभाग की तरफ से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वे अभी नए कनेक्शन और मीटर सेटिंग के कार्यों में व्यस्त हैं, समय मिलने पर ट्रांसफॉर्मर बदला जाएगा।
ग्रामीण पूछ रहे सवाल — आखिर कब मिलेगी रोशनी?
ग्रामवासियों का कहना है कि यदि इतने दिनों तक किसी शहर क्षेत्र में बिजली बंद रहती तो तत्काल कार्रवाई होती, लेकिन गांव होने के कारण उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो वे आंदोलन की राह अपनाने पर मजबूर होंगे।
विकास और सुशासन के दावे हुए बेनकाब
एक ओर सरकार विकास की रफ्तार और सुशासन का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर विभागों की लापरवाही से ग्रामीण जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। ठकरहथी के लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि तत्काल नया ट्रांसफॉर्मर लगवाकर बिजली आपूर्ति सुचारू की जाए।
ग्रामीणों की यह मूलभूत समस्या अब प्रशासनिक संवेदनशीलता की परीक्षा बन चुकी है।




