*पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र का किया गया निरीक्षण*
डोला जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र का किया गया निरीक्षण
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
अनूपपुर / डोला
एक ओर जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से ग्रर्शित है जिसको देखते हुए देश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश की सीमा से जुड़ी महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ की सीमा को सील करने के निर्देश दिए गए जहां सोमवार को छत्तीसगढ़ से लगे सीमावर्ती क्षेत्र रामनगर राममंदिर तिराहा व बरतराई चेकपोस्ट पर अनूपपुर पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन द्वारा निरीक्षण किया गया जहां उन्होंने चेक पोस्ट पर उपस्थित अधिकारियों से सुरक्षा के साथ लोगों की जांच किए जाने की बात कही गई साथ ही मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग हर समय किए जाने तथा आने जाने वाले लोगों की जांच में भी सावधानी पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए वही आवागमन कर रहे लोगों से लॉकडाउन के पश्चात हो रही परेशानी की जानकारी लेते हुए उन्हें जीवन उपयोगी सामान जैसे किराना एवं सब्जी उपलब्ध हो पा रहा है या नहीं इसकी जानकारी लेते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर पर रहने एवं बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई साथ ही थाना रामनगर से उपस्थित उपनिरीक्षक फूलवती को निर्देश दिये कि एक सहायक उपनिरीक्षक को बॉडर पर दिया जाये जिससे वेवजह घूम रहे लोगों पर रोक लगया जा सके इस दौरान अंसु कुमार, रिकू गोले एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।
बॉडर पर पुलिस व नगर परिषद के कर्मचारी सजक
बॉर्डर पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तब्य का पालन करने के साथ ही देश की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं जहां छत्तीसगढ़ में इस बीमारी ने विकराल रूप ले रखा जिसके लिए छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश में आने वाले समय लोगों की बॉर्डर पर थर्मल स्कैनिंग व उनकी जानकारियां एकत्रित करने के उपरांत ही मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा यह बीमारी एक वायरस की तरह अपना कार्य कर जाती है लेकिन फिर भी बॉडर पर तैनाथ कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन करने में लगे हुए हैं।




