*मध्यप्रदेश के कई जिला मुख्यालय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 24 सितम्बर को किया जाएगा प्रदर्शन*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के कई जिला मुख्यालय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 24 सितम्बर को किया जाएगा प्रदर्शन
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक द्वारा शहडोल,अनूपपुर,सीधी, सिंगरौली,शिवनी,बालाघाट, सहित समूचे मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय में 24 सितंबर को प्रदर्शन करेगी विभा पांडे एवं गायत्री वाजपेई द्वारा 5 सितंबर को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें कामरेड विभा पांडे को प्रांतीय महासचिव एवं कामरेड गायत्री बाजपेई को प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया
निर्वाचन के बाद महासचिव एवं अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को अपील करते हुए कहां है के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आशा उषा के द्वारा नियमितीकरण एवं स्कीम वर्करों के बेहतर जीवन के लिए 24 सितंबर को पूरे भारत के जिला मुख्यालय प्रशासनिक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन धरना रैली आदि आंदोलन किया जाएगा।
महासचिव व अध्यक्ष द्वारा अभियान में हिस्सा लेने की अपील
दोनों प्रमुख नेत्रीयों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन से जुड़े जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव एवं आम कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि आंगनबाड़ी बहनों एवं सहायिकाओं के बेहतर जीवन के लिए बेहतर सुविधा के लिए महा संघर्ष में आगे बढ़कर के हिस्सा लें एटक के एक सौ वर्षों का संघर्ष बलिदान देने का इतिहास है खून बहाने के सैकड़ों कहानियां हैं
24 सितंबर को हमें आगे बढ़कर के अपने जीवन को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए संघर्ष करना है उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश की सरकार 2019 से 15 सौ रुपए काटकर मात्र 10 हजार रुपए मानदेय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दे रही है यह कृत्य मध्य प्रदेश सरकार के माथे पर कलंक है पोषण ट्रैकर एप के आधार पर मानदेय देने का दबाव शासन ने बनाया था एटक ने दोनों मामले में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका लगाई है
हम सड़कों पर संघर्ष कर शासन पर दबाव बनाएंगे और न्यायालय में भी न्याय के लिए गुहार लगाए हैं दोनों तरफ से अपने मंजिल तक पहुंचने में कामयाब होंगे कामरेड विभा पांडे एवं कामरेड गायत्री बाजपेई दोनों विगत 12 वर्षों से एक दूसरे के गहरे दोस्त हैं अब एक ही संगठन में बतौर अध्यक्ष एवं महासचिव काम कर रही हैं उन्होंने अपने थोड़े दिन के अनुभव के आधार पर कहा एटक साफ-सुथरी ट्रेड यूनियन है इस यूनियन का मकसद केवल मेहनत करने वालों की सेवा है और उनका हक दिलाना है
यूनियन के नाम पर धन उगाही या राजनैतिक फायदे के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल भीड़ इकट्ठा करने का नहीं है दूसरे संगठनों से कई मामले में एटक भिन्न है और इसीलिए सभी बहनों से अपील है की एटक से जुड़े, एटक का मजबूत होना मजदूर आंदोलन का मजबूत होना है।