प्रशासन का जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का हुआ फैल, सूखा पड़ा प्रोजेक्ट पानी की मची तबाही
उमरिया जिला मध्य प्रदेश

प्रशासन का जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का हुआ फैल, सूखा पड़ा प्रोजेक्ट पानी की मची तबाही
(पढिए जिला उमारिया ब्यूरो चीफ दीपक विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिले भर सहित कई इलाकों में जल जीवन मिशन योजना फेल होते दिखाई देती है
जिले भर सहित इन दिनों जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार की शिकायत उजागर होती दिख रही है
ऐसा ही एक मामला मानपुर ब्लॉक के झाल नल जल प्रोजेक्ट की बात कर रहे हैं
सैकड़ो ग्रामीण अंचलों में जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए पानी टंकी नल कनेक्शन शोपीस बनकर लगे हैं
कई ग्राम पंचायत ऐसे हैं जहां ठेकेदार ने पानी टंकी खड़ा कर पानी चालू होने का दवा व ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने का वादा पूरा करते दिखाई दे रहे हैं
लेकिन तस्वीर कुछ और ही वाया कर रहे हैं
कई करोड़ रुपए खर्च करके झाल में नल जल का पावर प्लांट बैठाया था ताकि ग्रामीणों को नल से जल पहुंचे
लेकिन शासन के मनसा पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है सवाल खड़ा उठता है कि सरकार करोड़ों रुपए खर्च करके बाणसागर में प्रोजेक्ट तैयार की थी
लेकिन पानी के अभाव पर प्रोजेक्ट सूखा पड़ा है जिससे कई दिनों से पानी की सप्लाई बंद पड़ी है
अब सवाल खड़ा होता है कि क्या जब प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा था
प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर कैसे ऊपरी सतह पर पावर प्लांट बैठा दिए जबकि सबको पता रहता है कि गर्मी के दिनों में जल स्रोत निचले स्तर पर चला जाता है
सूखा ग्रस्त नल जल प्रोजेक्ट पानी की राह देख रहा है वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर व्दारा जेसीबी मशीन लगाकर नदी में खुदाई करवाई जा रही
अब पूरे मामले पर ग्रामीणों क्षेत्रवासियों ने नाराजगी व्यक्त की लेकिन जिस तेजी के साथ काम करने का दवा नल जल के ठेकेदार ढिंढोरा पीट रहे हैं
कोई मैदानी स्तर पर आकर देख तो सारा मामला खुद व खुद सामने आ जाएगा किस तरह सरकार के पैसों की होली खेली गई है।
नल जल बंद होने से पानी की मची तबाही।
नल जल बंद होने से पानी की तबाही मची हुई है ग्रामीणों ने अपनी दुख भरी दास्तां सुनाते हुए
पानी का संकट भीषण गर्मी में भारी उत्पन्न हो गया है वहीं भीषण गर्मी में हैंड पंप ट्यूबवेल का पानी नीचे पहुंच गया है क ई दूर परिश्रम करके पानी लाकर गुजर वसर कर रहे हैं।
इनका कहना है
जब इस संबंध पर प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश यादव से बात की गई तो उन्होंने कहां थी नल जल पावर प्लांट सुखा ग्रस्त पड़ा हुआ है
जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई जा रही है
जब पानी आ जाएगा तब गांव में सप्लाई चालू कर दी जाएगी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।