Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासम्पादकीयसागरहरियाणाहाथरसहिमाचल प्रदेशहोम

*विगत दिनों पहले 25 वर्षीय महिला की जहर खाने से हुई थी मौत का नहीं खुला था राज, दूसरी बार जांच करके राज का पर्दा फास्ट करेगी थाना राजेंद्रग्राम की पुलिस*

जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*25 वर्षीय महिला की मौत का नहीं खुला था राज,दोबारा जांच करके राज से पर्दा उठाएगी थाना राजेंद्रग्राम की पुलिस*

जिला अनूपपुर तहसील पुष्पराजगढ़ एसडीओपी कार्यालय पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आने वाले थाना राजेंद्र ग्राम के पूर्वी क्षेत्र ग्राम पंचायत अचलपुर मे बीते दिनांक 5 मई 2021 को 25 वर्षीय महिला नैकिन बाई कि जहर खाने से निजनिवास पर मौत हो गई थी

तब राजेंद्र ग्राम Police द्वारा मर्ग क्रमांक 28/ 21 धारा 174 के तहत मामला कायम कर विवेचना किया गया यह विवेचना पुष्पराजगढ़ अनुविभागीय Police अधिकारी आशीष भरांडे के दिशा निर्देश में टीम गठित कर की गई जांच दल ने पाया की जमीनी विवाद को लेकर योगराज सिंह गौड़ राम सिंह गौड़ व गुड्डी बाई तीनों निवासी ग्राम अचलपुर के द्वारा मृतिका को आत्महत्या के लिए उकसाया गया ये तीनों ही मृतिका के करीबी रिश्तेदार भी है

लगातार उकसाये जाने से मृतिका ने जहर खा कार आत्महत्या कर ली जांच उपरांत आज दिनांक 2/6/2021 को राजेंद्र ग्राम थाना Police द्वारा एफ आई आर क्रमांक 139 दर्ज करते हुए आईपीसी की धारा306/34 के तहत मामले को विवेचना में लिया है थाना प्रभारी नरेंद्र पाल ने बताया कि जांच धाराओं में बढ़ोतरी कर मामला की नए सिरे से की जाएगी

*तहसील जैतहरी से विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button