मैहर नगरी मां शारदा धाम में नारायण साहित्य शाला के बैनर तले अखंड मानस कवि सम्मेलन एवं भंडारा का कार्यक्रम किया गया आयोजित
मैहर जिला मध्य प्रदेश

मैहर नगरी मां शारदा धाम में नारायण साहित्य शाला के बैनर तले अखंड मानस कवि सम्मेलन एवं भंडारा का कार्यक्रम किया गया आयोजित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला मैहर मां शारदे की नगरी मैहर वृद्धाश्रम के मानस भवन में डॉक्टर दीप्ति तिवारी(कटनीमाधव नगर) व श्री बालकदास तिवारी जी ने काव्य पाठ कर कटनी जिले का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम में चित्रकूट पुरानीलंका पीठाधीश्वर जगद्गुरु रोहणीश्वर प्रपन्नाचार्य महाराज जी ने राजेश कुमार तिवारी रामू काका द्वारा रचित शारदा चालीसा का विमोचन कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही पंडित रामजस त्रिपाठी नारायण जी द्वारा लिखित नारायण दोहावली, नारायण ठहाका व सूर्य चालीसा का विमोचन हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कवि आलोक ऋतुराज जी ने काव्य पाठ कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
वृद्धाश्रम में उपस्थित सभी लोगों ने भी खूब आशीर्वाद प्रदान किया।
वरिष्ठ नागरिकों में श्री सनत- रेणुका तिवारी जी,श्रीरामलोटन तिवारी जी,युगुलकिशोर तिवारी जी आदि लोग उपस्थित रहे और कवियों का सम्मान किया।