*प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को नियंत्रित दरों पर उपलब्ध होगी रेत*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को नियंत्रित दरों पर उपलब्ध होगी रेत
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/19 अक्टूबर 2021/
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट वंदना वैद्य ने जानकारी दी है कि जिला प्रशासन को विगत लंबे समय से यह शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रति ट्रॉली के मान से 6000 रुपए अनुपातिक कीमत वसूली जा रही थी।
शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर द्वारा दोनों पक्षों के हितों को संरक्षित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सूचीबद्ध कर निर्धारित दरों पर वन टाइम पास जारी होगा। जो कि खनिज विभाग के नियंत्रण में रहेगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को यथासंभव नियत दर पर प्रति ट्रॉली औसत मूल्यांकन के आधार पर रेत मुहैया होगी। जो किसी भी स्थिति में की जा रही शिकायतों के अनुक्रम में असंगत नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इसके लिए दूरी परिवहन को ध्यान में रखकर उचित मूल्य निर्धारण कर रहा है। निर्धारित प्रारूप में जारी होने वाले पात्र हितग्राहियों को यह सुविधा होगी कि वह सुगमतापूर्वक परिवहन निर्माण स्थल तक रेत ले जा सकेगा तथा ऐसे परिवहन को पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं रोका जाएगा।