*बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र. 1 सेन मुहल्ले में विद्युत के खंभे पर उतरा करंत*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र. 1 सेन मुहल्ले में विद्युत के खंभे पर उतरा करंत*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 स्थित इंदिरा नगर गली नंबर 8 में सेन मोहल्ले के बगल से विद्युत पोल में करंट आ रहा है जिससे कई लोग विद्युत एवं करंट का शिकार हो चुके हैं हत्या व अधिकारियों से तत्काल अनुरोध है की विद्युत पोल में आ रहा है करंट को ठीक किया जाए

श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव पार्षद वार्ड क्रमांक
[बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 स्थित इंदिरा नगर गली नंबर 8 में सेन मोहल्ले से बगल से विद्युत पोल में करंट आ रहा है जिससे कई बच्चों को करंट लग चुका है एक गाय को भी करंट लगने के कारण उसकी मौत हो चुकी है मेरा विद्युत विभाग के अधिकारियों से अनुरोध है तत्काल इसको संज्ञान में लेते हुए इस खंबे पर आ रहे करंट को बंद कराया जाए नहीं तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 1





