कटनी की सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक राहगीरों पर सीधे जानलेवा हमला आवारा पशु जैसे गाय भी नहीं है सुरक्षित
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी की सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक राहगीरों पर सीधे जानलेवा हमला आवारा पशु जैसे गाय भी नहीं है सुरक्षित
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
कटनी दुबे कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत दुबे कॉलोनी के रोड में ढेर सारे कुत्तों आतंक रहता है जो रात को राहगीरों को निकालने पर उनके पीछे भूख कर दौड़ते हैं कल रात को ही सुशील दुबे के ऊपर ब्यूटी किराना के सामने आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया पैर में काट दिया इसी प्रकार आवारा कुत्ते निकलने वाले रहीगीरों को पीछे दौड़ते हैं उससे कोई भी दुर्घटना हो सकती है
नगर निगम को चाहिए कि शहर में बढ़ रहे आवारा कुत्तों को पकड़वाकर अनियंत्रित स्थान पर छोड़ जाए रात को पूरी रास्ते में गाय बैठी रहती हैं
जिससे टू व्हीलर फोर व्हीलर वालों को निकलने में बहुत ही समस्या होती है रात को हांकागैंग उपलब्ध नहीं रहती है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है
नगर निगम प्रशासन को चाहिए कि मुहिम चलाकर हमारा कुत्तों को पकड़ा जाए एवं गाय जो रोड में बैठी रहती हैं उनके मालिकों को नोटिस दिया जाए जो उनका का दूध निकाल कर बाकी टाइम आवारा छोड़ देते हैं उन्हें सख्त हिदायत दी जाए की अपने गाय पशु अपने घर पर बात कर रखें।