Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिले भर में 24 हजार से अधिक नए आवासों में होगा गृह प्रवेश*

सतना जिला मध्यप्रदेश

*जिले भर में 24 हजार से अधिक नए आवासों में होगा गृह प्रवेश*

(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)

जिले में अब तक एक लाख से अधिक आवास कंप्लीट

मध्य प्रदेश जिला सतना 21 अक्टूबर 2022/प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में धनतेरस के दिन प्रदेशभर के साढ़े 4 लाख से अधिक हितग्राही परिवार अपने नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश करेंगे। योजना अंतर्गत प्रदेशभर में इस वित्तीय वर्ष से 1 अप्रैल से अब तक 4 लाख 51 हजार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण निर्मित किए गए हैं। सतना जिले में अब तक गृह प्रवेशम कार्यक्रम के लिये 24 हजार 466 आवास अब तक निर्मित कर पूर्ण कर लिए गए हैं। जिनमें 24 हजार से अधिक हितग्राही परिवारों का गृह प्रवेश धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअली उपस्थिति में संपन्न होगा। योजना प्रारंभ से अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सतना जिले में एक लाख 214 हितग्राहियों के आवास पूर्ण कर लिये गये हैं।

सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब तक स्वीकृत आवासों में एक लाख 214 आवास कंप्लीट किए जा चुके हैं। योजना प्रारंभ वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक निर्धारित लक्ष्य 1 लाख 28 हजार 50 आवासों के विरुद्ध 1 लाख 27 हजार 345 आवास हितग्राहियों को स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें 1 लाख 26 हजार 939 आवासों की प्रथम किस्त जारी की गई है। स्वीकृत आवासों के विरुद्ध प्रथम किस्त जारी आवासों का प्रतिशत 99.68 है।

इन स्वीकृत आवासों में अब तक एक लाख 214 आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। विकासखंडवार स्थिति में जनपद अमरपाटन में अब तक 11 हजार 713, आवास मैहर में 18 हजार 650, मझगवां में 14 हजार 171, नागौद में 11 हजार 944, रामनगर में 9029, रामपुर बघेलान में 13 हजार 724, सोहावल सतना में 10 हजार 411 और उचेहरा विकासखंड में 10 हजार 572 आवास कंप्लीट किए गए हैं। जिले में पूर्ण आवासों का प्रतिशत स्वीकृत आवासों में 78.26 प्रतिशत है।

चालू वित्तीय वर्ष में जिले में स्वीकृत आवासों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इनमें अप्रैल 2022 में 1964 आवास, मई 2022 में 3258 आवास, जून में 2912, जुलाई में 4816, अगस्त माह में 3994, सितंबर 2022 में 4106 और 20 अक्टूबर तक अक्टूबर माह में 3416 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास पूर्ण किए गए हैं।

इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में अब तक नवनिर्मित 24 हजार 466 आवासों में हितग्राही परिवारों का गृह प्रवेश 22 अक्टूबर को कराया जाएगा। इनमें अमरपाटन के 2960, मैहर के 4691, मझगवां के 3315, नागौद के 3266, रामनगर के 1839, रामपुर बघेलान के 3709, सतना सोहावल के 2453 और उचेहरा विकासखंड के 2233 नवनिर्मित आवास शामिल हैं। जिनमें ग्राम स्तरीय कार्यक्रमों में हितग्राही परिवारों का गृह प्रवेशम समारोह पूर्वक होगा

Related Articles

Back to top button