जिला कटनी प्रशासन से (पीड़ित-युवती) ने लगाई न्याय की गुहार अधिकारियों ने (स्वतंत्रता-दिवस) शुभ अवसर पर मामले को किया नजर अंदाज
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कटनी प्रशासन से (पीड़ित-युवती) ने लगाई न्याय की गुहार अधिकारियों ने (स्वतंत्रता-दिवस) शुभ अवसर पर मामले को किया नजर अंदाज
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में स्वतंत्रता दिवस के पर अधिकारी से पीड़ित युवती अपने न्याय की लगा रही गुहार, अत्यधिक परेशान होकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुई युवती, अत्यधिक परेशानी का सामना करते हुए प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुई
पीड़ित युवती निधि ठाकुर ने बताया कि मेरे अधिकारी सौरभ नामदेव के तीन वर्ष पुरे होने जा रहे लेकिन उनके झूठे आश्वासन से में बहुत परेशान हो चुकी ,
मेरे द्वारा अपने सुपरवाईजर के नियुक्ति से सम्बंधित पूरी जानकारी की अपनी पूरी बात कटनी कलेक्टर महोदय से बात रखी उनके द्वारा भी मेरी कोई बात नही सुनी गई ,
श्री यादव जी मेरी बात सुनकर उन्होंने मेरी बात एक भी ना सुनी और मेरे द्वारा जन सुनवाई मे भी बात रखी गई तो कलेक्टर महोदय द्वारा बोला गया कि में मिल चुका हु?
कलेक्टर श्री यादव जी की बात सुनकर मुझे यह लगा कि मेरी बात को कलेक्टर श्री यादव मेरी बात को अंदेखा कर रहे है
कलेक्टर श्री यादव जी मेरी समस्या को अनदेखा कर रहे है , और श्री यादव जी का व्यहार को देखते हुए
मुझे ऐसा व्यतीत होता है कि श्री यादव जी मेरी बात को नही सुनेंगे, इन्ही बातो को ध्यान मे रखते हुए में निधि ठाकुर अधिक परेशानी का सामना करते हुए
कोतवाली थाना क्षेत्र अहिंषा तिराह पर 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपना प्रदर्शन जारी रखूंगी।
कटनी कलेक्टर सुनील यादव ने बच्ची की बातों से फेरा मुंह उन्होंने बात करना भी जरूरी नहीं समझा लड़की बैठी हुई धरने में नगर निगम नहीं देहरा ध्यान अपने ही भरोसा शाही में लगे हुए अधिकारी गण आम पब्लिक हो रही परेशान ऐसे नगर निगम के बहुत से मामले हैं
जिसमें अधिकारी अनुसूना कर रहे हैं अब नगर निगम से क्या उम्मीद की जा सकती है अब हम पब्लिक जाए तो कहां