*उड़ीसा ट्रेन हादसे का जिम्मेदार कौन सरकार या फिर दुनिया को छोड़कर जाने वाले लोग/आइए पढ़ते हैं क्या है सच*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*उड़ीसा ट्रेन हादसे का जिम्मेदार कौन सरकार या फिर दुनिया को छोड़कर जाने वाले लोग/आइए पढ़ते हैं क्या है सच*
(पढ़िए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ कटनी जिला ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
सदी का दूसरा भीषण हादसा।का आखिर जिम्मेदार कौन? ४ जून २०२२ को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा रेल्वे लोको में डिवाइस लगाने की बात की गई थी और जोर शोर के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की फोटो लगाकर लगभग सात करोड़ का केवल विज्ञापन चलाया गया था, और उस डिवाइस को कवच का नाम भी बताया गया था और रेलमंत्री द्वारा यह बताया गया कि यह डिवाइस ट्रेन के आगे और पीछे दोनों तरफ लगाया जाएगा।
क्योंकि यदि कोई दुर्घटना की सम्भावना होती है तो आटोमैटिक सामने से उसी ट्रैक पर आ रही ट्रेन में मेइमरजेंसी ब्रेक अपने आप लग जाएंगे और ट्रेन लगभग ४०० मीटर दूर पर ही रुक जाएगी किन्तु आज लगभग १५ माह होने बाद भी इस टेक्नोलोजी पर अमल नहीं किया गया।
इसे लापरवाही नहीं तो क्या कहेंगे। आप लोग स्वयं सोच कर बताइए और जब उपलब्धियों का बखान बड़े बड़े जोर शोर से किया जाता है तो रेलमंत्री जी दुर्घटना की जिम्मेदारी क्यों नहीं ले रहे अब कहां गई पार्टी का अनुशासन और नैतिकता के जिम्मेदार साहब आप भी सोचिए जिनके परिजन मर गए हैं और जीवन भर के लिए विकलांग हो गए उनके दिल से पूछिए उन पर कितना बड़ा दुःखो का पहाड़ टूट गया। लेकिन सरकार किसी की भी संवेदना होना अति आवश्यक है
पहली बार कोई प्रधानमंत्री पीड़ितों से मिले और घटनास्थल पर गए और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही ऐसे प्रधानमंत्री को कोटि कोटि धन्यवाद राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़
४ फ़रवरी २०२२ को घोषणा की गई।