थाना बरही अनुविभागीय स्तर पर जमीन संबंधी जन शिकायत निराकरण शिविर का किया गया कार्यक्रम आयोजन
थाना बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना बरही अनुविभागीय स्तर पर जमीन संबंधी जन शिकायत निराकरण शिविर का किया गया कार्यक्रम आयोजन
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
दिनांक 25.10.24
मध्य प्रदेश जिला कटनी थाना बरही में आज दिनांक 25.10.24 को अनुभाग स्तरीय जमीन संबंधी शिकायत निराकरण शिविर पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
(विवरण)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा लगातार बढ़ रही जमीन संबंधी शिकायतों को देखते हुए शिकायतों के निराकरण हेतु अनुविभाग स्तर पर शिकायतों के निराकरण के लिए जमीन संबंधी जन शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया था
जिससे लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुना जाकर मौके पर ही तत्काल उसका निराकरण किया जा सके
जिसके परिपालन में आज दिनांक 25.10.2024 को थाना बरही में
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह , थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव चौकी प्रभारी खितौली के . के. पटेल,थाने का अन्य स्टाफ एवं राजस्व विभाग से तहसीलदार बरही श्री नितिन पटेल , नायब तहसीलदार मनोज नामदेव की उपस्थिति में थाना बरही अनुविभागीय स्तर पर जमीन संबंधी जन शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन किया गया
जिसमे जमीन संबंधी जन शिकायत शिविर में लगभग 52 जमीन संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई
जमीन संबंधी शिकायतो में कब्जा दिलाने , कब्जा हटाने ,रास्ता न देने ,दूसरे की जमीन पर कचरा गोबर डालने पारिवारिक बंटवारा,फसल बोने काटने से सम्बन्धित शिकायतों को मौके पर ही सुना जाकर 38 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया एवं अन्य 14 शिकायतों को निराकरण द्वितीय पक्ष उपस्थित न होने या दोनों पक्ष के न सहमत होने एवं मान.न्यायालय में विचारण चलने के कारण शिकायतों कि निराकरण नहीं हो सका।
मोके पर वाउन्ड ओवर की कार्यवाही की जाकर शांति बनाए रखने हेतु भी समझाईश दी गई।
इस तरह के शिविर का आयोजन थाना बरही एवं राजस्व विभाग द्वारा लगातार जारी रहेगा ।