*शिवराज सिंह चौहान सरकार के लापरवाह सिस्टम ने ले ली युनियन बैंक के कैशियर की जान, पूरे घटनाक्रम की हो न्यायायिक जाँच – माकपा*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

शिवराज सिंह चौहान सरकार के लापरवाह सिस्टम ने ले ली युनियन बैंक के कैशियर की जान, पूरे घटनाक्रम की हो न्यायायिक जाँच – माकपा
रिपोर्टर – मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे के साथ (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/जैतहरी
दिन रविवार को सुबह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कैसियर भगवानदीन राठौर का उनके गृह ग्राम चोरभठी में सर्पदंश कर दिया। तत्काल ही उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया गया किंतु स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं डॉक्टरों ने जिस तत्परता के साथ इलाज करना चाहिए नहीं किया जिसके कारण यूनियन बैंक के कैसियर भगवानदीन राठौर का जिला चिकित्सालय में निधन हो गया। भगवानदीन राठौर के दामाद ओमप्रकाश राठौर का कहना है कि उनकी मृत्यु डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लापरवाही के कारण हुई है समय रहते जब स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में एडमिट करवा दिया गया तो बारंबार निवेदन करने के बाद भी डॉक्टर ने सर्पदंश के मरीज को हल्के ढंग से लिया और जब उनकी तबीयत बिगड़ने लग गई तब बारंबार निवेदन करने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
जिम्मेदार डॉक्टर और टीम के ऊपर हो न्यायिक जांच
ओमप्रकाश राठौर ने कहा कि भगवानदीन का मौत डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लापरवाहियो के कारण हुई है जिसकी न्यायिक जांच करवाया जाकर दोषी डॉक्टर के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही किया जाना चाहिए। जिससे अन्य किसी के साथ ऐसी घटना घटित न हो सके। जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.सी. रॉय से ओमप्रकाश राठौर और उनके पुत्र एवं परिजन ने मीडिया के माध्यम से मांग की है कि इस घटना की तत्परता से न्यायिक जांच किया जाए जिससे डॉक्टरों की लापरवाही से किसी की जान के साथ खेला न जाए,यदि ऐसा नहीं होता है तो उनके समस्त परिवार के द्वारा जिला प्रशासन से लेकर कमिश्नर महोदय तक लिखित आवेदन और ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत चालू की जाएगी और इंसाब नहीं मिलने पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कि होगी।
इनका कहना है
मैंने अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए किसी भी तरह से रिक्स ना लेकर डॉक्टरों के समक्ष मरीज को पहुंचा दिया था परंतु डॉक्टरों के तत्परता से इलाज न करने के कारण और उनकी लापरवाही की वजह से मेरे ससुर भगवानदीन राठौर की मृत्यु हुई है न्यायिक जांच होना चाहिए और दंडात्मक कार्यवाही भी होनी चाहिए।
ओमप्रकाश राठौर
मृतक के दामाद (परिजन)
एवं माकपा के तहसील समिति जैतहरी सचिव
इनका कहना है
मेरे पिताजी मुश्किल घड़ी में सांस ले रहे थे और जिस समय भगवान रूपी माने जाने वाले डॉक्टरों की जरूरत थी तब वह अपने पद का दुरुपयोग कर सही उपचार न करके उनके साथ खिलवाड़ करते रहे यदि उनके हाथ में नही था तो पहले ही उन्हें रेफर कर देना था यह भी नहीं किया जा रहा था जब बार-बार कहा गया हाथ जोड़ा गया तब रेफर किया गया उनके मृत्यु के संपूर्ण जिम्मेदार डॉक्टर और उनकी टीम है।
अवधेश राठौर
मृतक के पुत्र
इनका कहना है
इस तरह से लापरवाही करना एक डॉक्टर को शोभा नहीं देता है क्योंकि औषधालय और डॉक्टर लोगों की जान बचाने और स्वस्थ रखने के लिए बनाया गया है अगर ऐसा हुआ तो गरीब किसान और मजदूर और नागरिक किसके सहारे रहेंगे मैं इसकी निंदा करता हूं और इन सब घटना के ऊपर न्यायिक जांच करवाते हुए कार्यवाही की मांग करता हूं।
ग्रामीण एवं जुगल किशोर राठौर
संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जिला अध्यक्ष
इनका कहना है
सभी घटना की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को देने के बाद उनके द्वारा बीएमओ एवं डॉक्टर के उपस्थित रहने कि बातें कही गई और बताया गया कि बीएमओ ने मुझे अपडेट दिया है साथ ही यह भी आश्वस्त किया गया कि यदि इसी तरह से ऐसी बातें आती हैं तो मैं जांच करवाता हूं और परिजन और डॉक्टर की टीम को बैठा कर इस पर जरूर बातें करूंगा और उचित कार्यवाही करूंगा।
डॉक्टर एस.सी. रॉय
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर